IPL की तर्ज पर हुई रतलाम चैंपियन लीग (RCL) 2024 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी, डॉ. पीयूष पटेल रहे सबसे महंगे खिलाड़ी

रतलाम में आईपीएल की तर्ज पर आरसीएल का आयोजन 12 मार्च से किया जाएगा। स्व. कुशाभाऊ ठाकरे की स्मृति में होने वाली स्पर्धा के लिए टीमों ने खिलाड़ियों की बोली लगाई।

IPL की तर्ज पर हुई रतलाम चैंपियन लीग (RCL) 2024 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी, डॉ. पीयूष पटेल रहे सबसे महंगे खिलाड़ी
रतलाम चैंपियंस लीग 2024 का आयोजन 12 जनवरी से रतलाम में।

स्व. कुशाभाऊ ठाकरे स्मृति की 12 मार्च को शुरू होगी स्पर्धा, 14 टीमों से 210 खिलाड़ी करेंगे खेल भावना का प्रदर्शन

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । स्व. कुशाभाऊ ठाकरे की स्मृति में 12 मार्च से रतलाम चैम्पियन लीग (RCL) – 2024 शुरू होगी। इसके लिए तैयारी शुरू हो गई। स्पर्धा में शामिल होने वाले 14 टीमों के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की तर्ज पर खिलाड़ियों की नीलामी हुई। सबसे महंगे खिलाड़ी डॉ. पीयूष पटेल रहे जिन्हें जेएसएम टीम ने 8800 रुपए खरीदा।

स्पर्धा के संयोजक यतेंद्र भारद्वाज और जयेश राठौर ने बताया कि स्पर्धा का आयोजन पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी की प्रेरणा से रतलाम नगर की खेल प्रतिभाओं  को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। स्पर्धा 12 मार्च को शुरू होगी। सभी मैच टेनिस बाल से नेहरू स्टेडियम में होंगे। लीग पद्धति से रोज 4 मैच (दिन-रात) होंगे। इसमें पहला पुरस्कार विजेता टीम को एक लाख 50 हजार रुपए का दिया जाएगा। उप विजेता टीम को 75 हजार रुपएं एवं ट्राफी प्रदान की जाएगी। अन्य पुरस्कारों में मैन ऑफ द टूर्नामेंट, प्रत्येक मैच के मैन ऑफ द मैंच, बेस्ट बालर, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट विकेट कीपर, बेस्ट फील्डर को नगद पुरस्कार के साथ ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।

संयोजक भारद्वाज एवं राठौर के अनुसार स्पर्धा में रतलाम नगर की कुल 14 टीमें भाग लेंगे। इन टीमों के लिए 210 खिलाड़ी खेलेंगे। इसके लिए सैलाना रोड स्थित एक होटल में आईपीएल की तर्ज पर खिलाड़ियों की नीलामी का आयोजन किया गया। इसमें 400 खिलाड़ियों ने एंट्री डाली थी। नीलामी प्रक्रिया सुबह 10 बजे शुरू होकर शाम 6 बजे तक चली। 

किस टीन ने किस खिलाड़ी को कितने में खरीदा

नीलामी प्रक्रिया के दौरान प्रत्येक टीम को 35 हजार रुपए में 15 खिलाड़ी खरीदने का नियम नियत किया गया था। सबसे अधिक बोली 8800 रुपए जेएसएम टीम ने खिलाड़ी डॉ. पीयूष पटेल की लगाई। इनके अलावा मिक्की मुगल की 8100 रुपए में रॉयल चैलेंजर्स रतलाम ने, राहुल निनामा की 7600 रुपए में जवाहर टाइगर्स ने, हारून सिद्दीकि की 7000 रुपए शैरानी किंग ने, प्रबल गौतम की 6900 रुपए हाट रोड सुपर किंग ने, बिलाल की 6600 रुपए में,  अभिषेक चौहान की 5300 रुपए, कल्लन की 4800 रुपए, मयूर त्रिपाठी, इमरान ओडंबा की 4200 रुपए में हाट रोड सुपर किंग ने, मो. सिपटन की 4100 रुपए में शैरानी किंग, स्वप्निल की  3000 रुपए, अनीश अब्बासी की 3500 रुपए, गौरव पाठक मलिंगा की 3700 रुपए में आपका अपना टीम, हेमंत यादव की 2200 रुपए में मनन फाइटर्स ने, राजेश सोनकर की 6700 में लेक्स यू लायन ने, राधेश्याम की 6100 रुपए में बाबूस वॉरियर्स ने, कुलदीप गुप्ता की 5700 में किलर इलेवन प्रमुख टीम ऑनर बोली लगाई और अपनी टीम का हिस्सा बना लिया।

प्रतिष्पर्धा में ये टीमें खेलेंगी

प्रतिष्पर्धा में 14 टीमों के खिलाड़ी खेलेंगे। इनमें जवाहर टाइगर्स, मनन फाइटर्स, लैक्स्यो लॉयन, ब्रदर्स यूनाइटेड, किलर-11, बाबूस वॉरियर्स, आपका अपना, रतलाम टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स, रतलाम थंडर, शेरानी किंग्स, जेएसएम कंस्ट्रक्शन एंड बिल्डिंग मेटेरियल, हाट रोड सुपर किंग्स, 7th हिल्स इलेवन आदि टीमें शामिल हैं।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर आयोजन समिति के भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, विकास कोठारी, मनीष शर्मा, पूर्व खेल अधिकारी जोश चाको, इप्का के अखिलेश गुप्ता, जवाहर व्यायामशाला के वैभव जाट, अमन जाट, ध्रुव चौपड़ा, दीपक नाहर, खेल प्रकोष्ठ के अनुज शर्मा, नीलेश पटेल, संजय शर्मा, योगेंद्र जादौन, प्रिंस बन्ना, दीपक भय्यू मईड़ा, लवकेश जोशी, धर्मवीर, पायलट पुरोहित, प्रशांत व्यास, असीम ओझा, अमित गेहलोद, अभिषेक पटेल, श्री सज्जन क्रिकेट क्लब के अजय मालाकार, दिग्विजय सिंह, आशुतोष क्रिकेट क्लब के ललित मोयल, कान्हा शर्मा, बजरंग दल जिला संयोजक मुकेश व्यास, मोहित चौबे, स्वपनिल सिंह, चेतन शर्मा, हंशमुख पिरोदिया, राहुल जाट, प्रदीप राव, रुद्र जाट, सोनू राजोरिया, बाबू बंजारा, शशि पटेल, अमजद कप्तान सहित अनेक खिलाड़ी मौजूद रहे।