डबल मर्डर : पहले युवकों को कार से टक्कर मारी, फिर हॉकी व फावड़े से दम निकलने तक पीटा, जी नहीं भरा तो शवों को फोर व्हीलर से कुचल और हाईवे पर फेंक दिया
रतलाम में हुए दो युवकों की जघन्य हत्या का खुलासा एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने किया। उन्होंने बताया हत्या की वजह पुरानी रंजिश और गैंग में जारी वर्चस्व की लड़ाई है।
वर्चस्व की लड़ाई में हुई केशरिया ग्रुप के दो युवकों की हत्या का रतलाम पुलिस ने किया खुलासा, विश्वास ग्रुप के 7 आरोपी गिरफ्तार, 14 फरार
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । दो गैंग में वर्चस्व की ऐसी लड़ाई छिड़ी की एक गैंग के गुंडों ने दूसरी गैंग के बाइक सवार दो युवकों को पहले कार से टक्कर मार कर घायल कर दिया। इसके बाद डंडे, फावड़े और गेंती लेकर दोनों घायलों पर पिल पड़े और तब तक मारा जब तक कि उनकी जान नहीं चली गई। इतने से भी मन नहीं भरा तो दोनों शवों को पहले फोर व्हीलर से कुचला और फिर उन्हें वाहन में लाद कर फोरलेन पर छोड़ आए। मृतकों के परिजन ने हंगामा किया तो पुलिस ने पड़ताल तेज की। इसमें पता चला कि हत्या की मूल वजह जेल में हुई मारपीट की रंजिश थी। हत्याकांड के 7 सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि 14 अभी फरार हैं।
यह किसी फिल्म की कहानी नहीं, पिछले दिनों रतलाम जिले के नामली थाना क्षेत्र के नेगड़दा में हुई जघन्य हत्या का मामला है। इसका खुलासा मंगलवार को एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने पत्रकार वार्ता के दौरान किया। इस दौरान एएसपी राकेश कुमार खाखा भी मौजूद रहे। एसपी ने बताया 21 मार्च 2024 की रात्रि को गश्त के दौरान महू-नीमच हाईवे मार्ग पर दो युवकों के खून से लथपथ शव पड़े होने की जानकारी मिली थी। नामली पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर पड़ताल की तो मृतकों की पहचान केशव पिता विष्णुलाल गुर्जर (29) निवासी ग्राम सेमलिया थाना नामली एवं गजेन्द्र पिता पूनमचंद्र डोडिया (29) निवासी अमलेटा थाना नामली के रूप में हुई।
पुलिस ने परिजन को सूचित कर शव पोस्टमार्टम के लिए डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडेय शासकीय मेडिकल कॉलेज रतलाम भिजवाए। मामले में 22 मार्च को धारा 174 दंप्रसं में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम करवाकर दोनों शव परिजन के सुपुर्द किए थे। मामला संदिग्ध होने से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवं अनुविभागीय अधिकारी महोदय (रतलाम ग्रामीण) अभिलाष कुमार भलावी के मार्गदर्शन में नामली थाना प्रभारी निरीक्षक विक्रमसिंह चौहान के नेतृत्व में थाने, डीएसबी शाखा एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम गठित की गई।
दोस्त की बर्थ-डे पार्टी में गए थे युवक
एसपी ने बताया भौतिक तथा तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पता चला कि केशव गुर्जर और गजेंद्र डोडिया मित्र कुलदीप जाट की जन्मदिन की पार्टी में गए थे। रात करीब 10.30 बजे दोनों बाइक से गुजरे जिसकी जानकारी गैंग के एक युवक ने अपने साथियों को फोन पर दी। इसके बाद आरोपी सूर्यपालसिंह, कान्हा जाट, राहुल जाट, ध्रुव जाट, बबलू गुर्जर, सौरभ रोगें (मराठा), राजाराम चौधरी एवं इनके अन्य 13 साथियों ने साजिश रचकर केशव और गजेंद्र सिंह की नेगड़दा रोड चारपहिया वाहनों से घेराबंदी की और कार से उनकी बाइक को टक्कर मारी। इससे केशव और गजेंद्रसिंह गिर गए और घायल हो गए। इसके बाद आरोपियों ने हॉकी, डंडे और फावड़े से दम निकलने तक पीटा।
हत्या को एक्सीडेंट दर्शाने का किया प्रयास
एसपी लोढ़ा के अनुसार आरोपियो ने हत्या के बाद घटना को एक्सीडेंट दर्शाने और साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से दोनों के शव को एक कार में और उनकी बाइक दूसरी कार में लादी और नेगड़दा, बरबोदना, गुणावद, घटवास, सिखेड़ी, भदवासा होते हुए महू-नीमच फोरलेन पर काण्डरवासा फंटे से कुछ दूर आगे डिवाइडर के पास फेंक दिए। उन्होंने मृतकों के मोबाइल फोन भी तोड़कर वहीं फेंककर कर फरार हो गए।
शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी
एसपी ने बताया कि तीन वर्ष पहले जेल में दो ग्रुपों के कुछ युवकों के बीच मारपीट हुई थी। इसकी रंजिश और ग्रुपों की आपसी लड़ाई के चलते हत्या की गई। योजनाबद्ध तरीके से विश्वास ग्रुप के सूर्यपालसिंह एवं इनके साथियों के विरुद्ध केशरिया ग्रुप के केशव गुर्जर व गजेन्द्रसिंह डोडिया की हत्या करने, साक्ष्य मिटाने के आधार पर नामली थाने पर भा.दं.वि. की धारा 302, 201, 120-बी, 34 का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश की गई। मुखबिर की सूचना और तकनीकी आधार पर आरोपी सूर्यपालसिंह पिता मदनसिंह पडियार निवासी ग्राम बडोदिया थाना स्टेशन रोड रतलाम को गिरफ्तार कर उसके पास से युवकों की हत्या में प्रयुक्त फावड़ा जब्त किया। उससे की गई पूछताछ के आधार पर कुल 19 नामजद आरोपी बनाए गए हैं जिनमें से अब तक सात को गिरफ्तार कर लिया गया है। न्यायालय ने आरोपियों को पुलिस रिमांड पर सौंपा है। पुलिस शेष फरार आरोपियों की तलाश कर ररी है।
गिरफ्तार आरोपी और उनके विरुद्ध दर्ज अफराध
- सूर्यपालसिंह पिता मदनसिंह पड़ियार (29), निवासी ग्राम बड़ोदिया, थाना स्टेशन रोड, रतलाम (12 अपराध)
- राहुल पिता शंकरलाल जाट (30), निवासी ग्राम रामगड़, थाना सैलाना, हाल मुकाम कस्तूरबा नगर, रतलाम (06 अपराध)
- बबलू पिता अमृतलाल गुर्जर (31), निवासी ग्राम बिबड़ोद, थाना दीनदयाल नगर, रतलाम (02 अपराध)
- शैलेन्द्र उर्फ शैलू पिता रमेश डिंडोर (28), निवासी पीपलीचौक, नामली (05 अपराध)
- अंकित पिता मुकेश कुमावत (28), निवासी खेड़ापति हनुमान मंदिर रोड, नामली (01 अपराध)
- योगेश पिता भवरलाल राठौर (23), निवासी होली चौक, नामली (01 अपराध)
- अभिषेक पिता रणछोड़ जाट (20), निवासी ग्राम धमोत्तर, थाना नामली (01 अपराध)
ये आरोपी हैं फरार
- कान्हा जाट, निवासी नेगडदा
- दीपक जाट, निवासी नेगड़दा,
- प्रदीप जोशी, निवासी नेगड़दा,
- समरथ चौधरी, निवासी ग्राम नेगड़दा
- रोहित कुमावत, निवासी नामली,
- दीपक गेहलोत, निवासी नामली,
- विजय मेट, निवासी नामली,
- सौरभ गेहलोत, निवासी नामली,
- सौरभ रोगें (मराठा), निवासी मिडटाउन कॉलोनी, रतलाम,
- राजाराम चौधरी, निवासी जड़वासा कलां,
- दीपक गुर्जर, निवासी बिबड़ोद, थाना डीडीनगर, रतलाम,
- चरणसिंह जाट, निवासी नेगड़दा,
- ध्रुव जाट, निवासी नामली,
- भगवानसिंह, निवासी ग्राम बड़ोदिया, थाना नामली,
यह सामग्री जब्त हुई
- घटना में प्रयुक्त काली क्रेटा कार (कीमत 10 लाख रुपए)
- घटना में प्रयुक्त काली ओरा कार (कीमत 07 लाख रुपए)
- घटना में प्रयुक्त पल्स कार (कीमत 04 लाख रुपए)
- घटना में प्रयुक्त फावड़ा
- घटना के दौरान प्रयुक्त मोबाइल फोन (कीमत 01.50 लाख रुपए)
इनकी सराहनीय भूमिका रही
मामले का खुलासा करने और आरोपियों की गिरफ्तारी में धार डीएसपी जितेन्द्रसिंह सिसौदिया, नामली थाना प्रभारी निरीक्षक विक्रमसिंह चौहान, उप निरीक्षक सचिन डावर, अनुराग यादव, रविन्द्र कुमार मालवीय, के.के. सिंह पटेल, सहायक उप निरीक्षक संतोष अग्रिहोत्री, महेश कुमार चौधरी, सरदारसिंह परमार, प्रधान आरक्षक शैलेष ठकराल, गोपाल खराड़ी, राहुल जाट, महेन्द्रसिंह राठौर, दीपक बौरासी, आरक्षक मनोहर नागदा, कुलदीप व्यास, शिवराम मौर्य, शांतिलाल राठौर, राघवेन्द्र जाट, अविनाश यादव, मनोज मुजाल्दे, बहादुरसिंह, मदन भर्रावत, गोपाल मदारिया, कुनाल रावत, चालक मयंक जाटव, डीएसबी शाखा रतलाम के सहायक उप निरीक्षक शिव नामदेव, प्रधान आरक्षक योगेन्द्रसिंह, जितेन्द्र जायसवाल व विजय पंजाबी, सायबर सेल रतलाम के प्रधान आरक्षक हिम्मतसिंह, आरक्षक विपुल भावसार एवं मयंक व्यास, रेडियो शाखा के उप निरीक्षक राजा तिवारी, सहायक उप निरीक्षक देवेंद्र ठाकुर, प्रधान आरक्षक शांतिलाल डिंडोर, आरक्षक पारस चावला, विनोद सूर्यवंशी, लाखन धाबाई और देवेंद्र डोडिया की सराहनीय भूमिका रही।