It's a Deadly Neglect : यह रेलवे कॉलोनी की सड़क है, करोड़ों रुपए खर्च कर स्टेशन संवारे जा रहे हैं किंतु जर्जर सड़कों की सुध लेने वाला कोई नहीं

It's a Deadly Neglect : रतलाम रेल मंडल की गुजराती चाल कॉलोनी के रहवासी जर्जर सड़क के कारण परेशान हैं। आए दिन हादसे हो रहे हैं।

It's a Deadly Neglect : यह रेलवे कॉलोनी की सड़क है, करोड़ों रुपए खर्च कर स्टेशन संवारे जा रहे हैं किंतु जर्जर सड़कों की सुध लेने वाला कोई नहीं

रतलाम @ एसीएन टाइम्स . रतलाम रेल मंडल पश्चिम रेलवे का प्रमुख मंडल है। यहां के अधिकारियों-कर्मचारियों को काम के बूते पर शील्ड लाने में भी महारत हासिल है लेकिन रेलकर्मियों व उनके परिवारों के चलने के लिए सुरक्षित सड़क भी नसीब नहीं है। बानगी महू रोड स्थित गुजराती चाल में देखी जा सकती है। देश में करोड़ों रुपए खर्च कर रेलवे स्टेशनों को संवारा जा रहा है लेकिन रेलवे कॉलोनी की सड़क की सुध (It's a Deadly Neglect) लेने वाला कोई नहीं है।

गुजराती चाल की सड़क जर्रज होकर जगह-जगह रेत और गिट्टी बिछी है। इस पर से गुजरते समय वाहन सिल्प हो रहे हैं। ऐसा लगभग रोज और दिन में कई बार होता है। खासकर रात के समय बड़े हादसे का अंदेशा बना रहता है। हादसे होने से लोग तो चोटिल हो ही रहे हैं, वाहनों में भी टूट-फूट हो रही है। यह रेलवे परिवारों की जान-माल दोनों के लिए नुकसानदेह साबित हो रहा है।

इसी क्षेत्र में रेलवे का ट्रेनिंग स्कूल भी है। जहां दिनभर में रेलकर्मियों और अधिकारियों का आना-जाना लगा रहता है। आवाजाही बढ़ने से जर्जर सड़क और ज्यादा खराब हो गई है। रहवासी रेनू सोलंकी, खुशबू शर्मा, महिमा पंड्या आदि ने बताया कि सड़क सुधारने को लेकर पूर्व में कॉलोनीवासियों द्वारा मंडल रेल प्रबंधक को जानकारी दी जा चुकी है। यहां तक कि सीनियर डीईएन अंकित गुप्ता को भी अवगत कराया जा चुका है। बावजूद ध्यान (It's a Deadly Neglect) नहीं दिया जा रहा है।

बड़े हादसे का इंतजार तो नहीं, समस्या हल नहीं हुई तो करेंगे चक्काजाम

गुजराती चाल में तकरीबन 100 परिवार रहते हैं। सड़क नहीं सुधारे जाने से सभी को हादसे का अंदेशा है। कॉलोनीवासियों का कहना है कि लगता है रेल प्रशासन को बड़े हादसे का इंतजार है। उन्होंने जल्द ही समस्या नहीं हल नहीं होने पर चक्काजाम करने की चेतावनी दी है।