निर्वाचक नामावली गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने ली मंडलों की बैठक

रतलाम में मंत्री चेतन्य काश्यप ने भाजपा के मंडल अध्यक्षों की बैठक में निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुरनरीक्षण में सहयोग के लिए निर्देशित किया।

निर्वाचक नामावली गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने ली मंडलों की बैठक
निर्वाचक नामावली विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर भाजपा पदाधिकारियों से चर्चा करते मंत्री चेतन्य काश्यप।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप ने रतलाम विधानसभा के सभी मंडल अध्यक्षों की बैठक ली। उन्होंने सभी को निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में भारतीय जनता पार्टी के जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर काम करने के लिए निर्देशित किया।

मंत्री काश्यप ने कहा कि कोई भी पात्र मतदाता इसमें न छूटे। शासन द्वारा इसे लेकर अभियान चलाया जाना है। भाजपा संगठन के कार्यकर्ता भी सक्रिय भूमिका निभाए, जिससे कि उक्त कार्य आसानी से जल्द पूरा हो सके। बैठक में इसमें जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, महामंत्री जयवंत कोठारी, मंडल अध्यक्ष आदित्य डागा, सोना शर्मा, नंदकिशोर पंवार, हेमंत राहोरी, विवेक शर्मा, आकाश खड़के, संदीप मौर्य, निखिल बोरीवाल, भावना गुर्जर, भूपेंद्र कावड़िया आदि उपस्थित रहे।