ब्रेकिंग न्यूज ! BAC और CAC की बहुप्रतीक्षित काउंसलिंग का स्थान बदला ! जानिए- अब 15 दिसंबर को कहां होगी काउंसलिंग, ये ऐनवक्त तक लगे रहे प्रक्रिया टालने में
रतलाम जिले में लंबे समय से अटकी बीएसी और जनशिक्षकों की काउंसलिंग का स्थान अचानक बदल दिया गया है। काउंसलिंग 15 दिसंबर 2025 को होना है।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । विकासखंड अकादमिक समन्यवक (BAC) और जन शिक्षकों (CAC) की बहुप्रतीक्षित काउंसलिंग 15 दिसंबर 2025 को होनी है। इसके इसकी सारी तैयारी पूरी हो चुकी है। इसके लिए संशोधित सूची भी जारी की गई है। इसके साथ ही ऐनवक्त पर काउंसलिंग का स्थान भी बदल दिया गया है।
जिले में BAC के 11 और CAC के 97 पदों के लिए काउंसलिंग करने को लेकर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी वैशाली जैन द्वारा जारी किए गए थे। इसके परिपालन में जिला शिक्षा केंद्र के परियोजना समन्यवक द्वारा 15 दिसंबर 2025 को दोपहर 1.00 बजे का समय नियत किया गया है। काउंसलिंग की प्रक्रिया सीईओ द्वारा गठित समिति संपन्न करवाएगी। इसमें विभाग के अधिकारियों के अलावा कलेक्टर के प्रतिनिधि के रूप में संबंधित अनुविभाग के एसडीएम को भी शामिल किया गया है।
यह भी देखें... बड़ी खबर ! BAC और CAC के लिए काउंसलिंग 15 दिसंबर को, जिला पंचायत CEO ने जारी किए आदेश, काउंसलिंग रुकवाने की साजिश हुई विफल
बदल गया काउंसलिंग का स्थान
जिला समन्वयक द्वारा दो दिन पूर्व जारी आदेश के अनुसार काउंसलिंग जिला पंचायत कार्यालय में होनी थी। सभी संकुल प्राचार्यों को इच्छुक शिक्षकों को नियत तारीख और समय पर जिला पंचायत में उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया था। अपरिहार्य कारणों से अब काउंसलिंग का स्थान बदल दिया गया है। अब काउंसलिंग पूर्व निर्धारित समय पर ही शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सागोद रोड पर होगी।
यह भी देखें... जिला पंचायत CEO से मिले आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के पदाधिकारी, BAC-CAC की काउंसलिंग में लेट-लतीफी की वजह बताई
पुष्टि के लिए साधते रहे संपर्क
काउंसलिंग के स्थान में बदलाव रविवार को अचानक हुआ। देर शाम इसकी सूचना सोशल मीडिया के माध्यम से आगे बढ़ी तो शिक्षकों में हलचल मच गई। स्थान बदलने की पुष्टि के लिए शिक्षक एक-दूसरे को रात तक कॉल करते रहे। कुछ शिक्षकों ने इसकी पुष्टि के लिए मीडिया से भी संपर्क साधा। चूंकि, संबंधित विभाग द्वारा अधिकारिक रूप से कोई जानकारी साझा नहीं किए जाने से मीडिया की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी।
सूची में करना पड़ा आंशिक संशोधन
जानकारी के अनुसार दावे-आपत्ति के बाद तैयारी की गई इच्छुक शिक्षकों की अंतिम सूची भी काउंसलिंग के आदेश के साथ जारी हुई थी। इसमें आंशिक गड़बड़ी होने से इसकी जानकारी जिला पंचायत सीईओ वैशाली जैन एवं जिला समन्यवक राजेश झा से साझा की गई। इसके चलते तत्काल सूची का पुनः परीक्षण करवा कर उसकी टंकण त्रुटियों को दूर कर शनिवार को संशोधित सूची भी जारी कर दी गई थी।
यह भी देखें... रतलाम : अफसरों की सांठ-गांठ में फंसी BAC-CAC की प्रतिनियुक्ति ! आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने नवागत कलेक्टर के समक्ष किया खुलासा
काउंसलिंग निरस्त करवाने के लगाया जोर
लंबे समय से अटकी काउंसलिंग फिर अटक जाए इसके लिए कतिपय कर्मचारी आखिरी वक्त तक जुटे रहे। उन्होंने इसके लिए न्यायालय की शरण में जाने के लिए विधि सलाकारों से भी सलाह ली। इनमें वे लोग शामिल हैं जो आगे भी बीएसी और सीएसी पद पर ही काबिज रहना चाहते हैं। काउंसलिंग टालने के प्रयास करने वालों में वे कर्मचारी भी शामिल हैं जो लंबे समय से शिक्षण व्यवस्था से दूर हैं, उन्हें डर है कि उनकी पदस्थापना पुनः मूल पद पर होने से उन्हें अध्यापन कार्य में परेशानी आ सकती है। वहीं दूसरी ओर काउंसलिंग के पक्षधर कर्मचारी और संगठन ऐसा कोई कानूनी दांव-पेंच आने पर उससे निपटने के लिए जुगत लगाते रहे।

📌 हमें गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करें |
