काली कार बनी काल : फोरलेन किनारे रेलिंग लगा रहे थे मजदूर, बेकाबू कार ने 4 मजदूरों को कुचला, 8 से ज्यादा गंभीर घायल

रतलाम के जमुनिया स्थित फोरलेन पर सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 8 से अधिक घायल हुए। हादसा बेकाबू कार के मजदूरों पर चढ़ने के कारण हुआ।

काली कार बनी काल : फोरलेन किनारे रेलिंग लगा रहे थे मजदूर, बेकाबू कार ने 4 मजदूरों को कुचला, 8 से ज्यादा गंभीर घायल
रतलाम के जमुनिया फोरलेन पर इस बेकाबू कार ने ली 4 मजदूरों की जान, 8 से अधिक को किया गंभीर घायल।

रतलाम के जमुनिया स्थित फोरलेन पर हुआ गंभीर हादसा, विधायक, कलेक्ट व एसपी अस्पताल पहुंचे 

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिले के जमुनिया के पास फोरलेन पर एक बेकाबू कार चार मजदूरों का काल बन गई। कार से कुचलने से एक किशोर सहित 4 की मौत हो गई जबकि 8 से अधिक गंभीर घायल हो गए। हादसे में कार चालक भी घायल हो गया। सभी को लोडिंग वाहन से जिला अस्पताल लाया गया जहां अव्यवस्थाओं के कारण घायलों को परेशान होना पड़ा।

हादसा मंगलवार शाम करीब 6 बजे हुआ। जमुनिया के पास फोरलेन किनारे कुछ मजदूर रेलिंग लगाने का काम कर रहे थे। इसी दौरान इंदौर की ओर से रतलाम आ रही तेज रफ्तार बेकाबू काली कार काम कर रहे एक दर्जन से ज्यादा मजदूरों पर चढ़ गई। हादसे में 1 दर्जन से ज्यादा मजदूर घायल हुए और चीख-पुकार मच गई। कार से कुचलने से 4 मजदूरों की मौत हो गई जिनमें एक किशोर था। मौके पर मौजूद लोगों ने मौके पर मौजूद टोल कंपनी के ठेकेदार और एंबुलेंस की मदद से 2 गंभीर घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। बाकी घायल एम्बुलेंस का इंतजार करते रहे। जब एम्बुलेंस नहीं आई तो लोगों ने लोडिंग वाहन से बाकी 9 घायलों को जिला अस्पताल रवाना किया।

हादसे से बचे मजदूरों ने दी सूचना

सड़क हादसे में 2-3 मजदूर भाग्यशाली साबित हुए। वे हादसे में बच गए। उन्होंने ही घटना की जानकारी ठेकेदार और फिर पुलिस को दी। मौके पर ठेकेदार और टोल कंपनी की एम्बुलेंस भी पंहुच गई जो तत्काल 2 घायलों को लेकर रवाना हो गई। अन्य वाहनों से भी दो घायलों को रवाना किया। बाकी को लोडिंग वाहन से रवाना किया गया जिनमें से 8 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी मजदूर उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के रहने वाले हैं वे फोरलेन कंपनी के लिए काम करने के लिए रतलाम आए थे।

काम चालू होने का बोर्ड लगा होने के बाद भी कार पर नहीं किया नियंत्रण

जहां मजदूर काम चल रहे थे उससे करीब 100 मीटर की दूरी पर बोर्ड भी लगा था जिसमें काम चालू होने की सूचना प्रदर्शित की गई थी। बावजूद चालक ने कार को नियंत्रित नहीं किया और हादसा हो गया। हादसे में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद कुछ दूरी पर जाकर कार रुक गई। इसके बाद लोग वहीं कार से उतर गए। हादसे में कार चालक को भी गंभीर चोट आई। इससे कार में मौजूद लोग वहीं उतर गए।

पुलिस और मीडियाकर्मियों को खींचना पड़ा स्ट्रेचर

जिला अस्पताल की अव्यवस्थाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। जब भी कोई हादसा होता है तो यहां घायलों को स्ट्रेचर पर लेटाने और वार्ड तक ले जाने का काम पुलिसकर्मियों और मीडियाकर्मियों को करना पड़ा।

विधायक, कलेक्टर और एसपी पहुंचे अस्पताल

उधर, जानकारी मिलते ही रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना, कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी, एसपी अभिषेक तिवारी सहित अन्य जिला अस्पताल पहुंच गए थे। सभी ने घायलों से चर्चा की डॉक्टर से उनकी स्थिति के बारे में जाना।

ये बने काल का ग्रास और हुए घायल

हादसे में छोटू पिता सुरेश (23), टीटू पिता सुरेश (20), विकास पिता राकेश कश्यप (19), हरिओम पिता हरिप्रसाद (23) सभी निवासी उत्तर प्रदेश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मनवीर पिता मंगल सिंह (19), योगेश पिता महेश (17), ओमपाल पिता मंगल सिंह (32), अमित पिता दलवीर सिंह (18), चंदू पिता शेरसिंह (17), आशीष पिता नाहर सिंह (18), दीपक पिता जगमोहन सेन (19) सभी निवासी अलीगढ़ उत्तर प्रदेश घायल हुए। इनके अलावा कार चालक सौरभ पिता शैलेंद्र जैन (28), शालिनी जैन (52), शांता जैन (75) सभी निवासी नई आबादी मंदसौर भी घायल हुए। इन सभी को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। दो अन्य कार सवारों को परिजन निजी अस्पताल ले गए। 

विधायक बोले- हादसे की जांच होगी, घायलों का इलाज कराएंगे

विधायक मकवाना ने कहा कि घटना की जांच करवाई जाएगी। सभी घायलों का उचित उपचार कराया जाएगा। बिलपांक पुलिस हादसे की जांच कर रही है।