मुख्यमंत्री द्वारा अजमेर शरीफ के लिए भेजी गई चादर शरीफ का रतलाम होकर जाना शहर का सौभाग्य - विधायक चेतन्य काश्यप

सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा अजमेर शरीफ के लिए चादर शरीफ भेजी गई है। रतलाम पहुंचने पर विधायक चेतन्य काश्यप द्वारा चादर शरीफ का स्वागत किया गया।

मुख्यमंत्री द्वारा अजमेर शरीफ के लिए भेजी गई चादर शरीफ का रतलाम होकर जाना शहर का सौभाग्य - विधायक चेतन्य काश्यप
मुख्यमंत्री द्वारा अजमेर शरीफ के लिए भेजी गई चादर शरीफ का स्वागत करते विधायक चेतन्य काश्यप व अन्य।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । हर वर्ष की तरह इस बार भी मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान द्वारा अजमेर उर्स चादर शरीफ भेजी जा रही है। यह शहर का सौभाग्य है कि हर बार चादर शरीफ रतलाम होकर जाती है। देश और प्रदेश में अमन-चैन, सुख-शांति और खुशहाली बनी रहे, यहीं प्रार्थना करते हैं।

यह बात रतलाम शहर विधायक चेतन्य काश्यप ने कही। वे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान द्वारा अजमेर उर्स में भेजी जा रही चादर शरीफ के मंगलवार को रतलाम पहुंचने पर कही। चादर शरीफ पूर्व राज्यमंत्री एस. के. मुद्दीन लेकर रतलाम पहुंचे। यहां विधायक काश्यप सहित पार्टी पदाधिकारियों ने स्वागत किया।

विधायक कार्यालय पर चादर शरीफ के पहुंचने की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में समाजजन यहां पहुंचे। यहां आयोजित कार्यक्रम में स्वागत भाषण भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष इब्राहिम शेरानी ने दिया।

ये रहे उपस्थित

इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष आदित्य डागा, पार्षद शबाना खान, पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा, मनोहर पोरवाल, शहर काजी अहमद अली, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष मंसूर जमादार, मुबारिक शेरानी, प्रो. इमरान हुसैन, शब्बीर राही, हमीद खान, वाजिद खान, रईस कुरैशी, इरफान अंसारी, फैययाज खान, सोहेल शाह, शरीफ कुरैशी, नारियम मंसूरी, रशीद खान, अब्दुल खान, अमजद शेरानी, शोएब शेरानी आदि उपस्थित रहे।