टीचर ने क्लास रूम में लगाया ठुमका तो बच्चे बोले- ‘हाय, हाय, हाय...’, वीडियो हो रहा ट्रोल- लोगों ने कहा- ‘बचपन में ऐसी टीचर हमें क्यों नहीं मिली’

क्लास रूम में बच्चों के सामने भोजपुरी गाने पर डांस करने वाली एक टीचर इन दिनों काफी ट्रोल हो रही है। इस पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।

टीचर ने क्लास रूम में लगाया ठुमका तो बच्चे बोले- ‘हाय, हाय, हाय...’, वीडियो हो रहा ट्रोल- लोगों ने कहा- ‘बचपन में ऐसी टीचर हमें क्यों नहीं मिली’
क्लास रूम में भोजपुरी गीत पर डांस करती टीचर, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

एसीएन टाइम्स @ डेस्क । सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो काफी चर्चा में हैं। वीडियो एक क्लास रूम का है जिसमें साड़ी पहने एक शिक्षक भोजपुरी गाने पर ठुमके लगाती नजर आ रही हैं और बच्चे गाने के बोल “हाय, हाय, हाय...” पर एक्शन कर रहे हैं। इसे लेकर लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया आ रही है। कोई इसे गलत बता रहा है तो कोई ‘बचपन में हमें ऐसी टीचर क्यों नहीं मिली’ कह कर कटाक्ष कर रहा है।

शिक्षा में सुधार के लिए लगातार प्रयास हो रहे हैं ऐसे में क्लास रूम का नजारा ही बदल चुका है। अगर किसी स्कूल के क्लास रूम में टीचर को भोजपुरी आइटम सांग पर ठुमके लगाते देख ले तो आप क्या कहेंगे। इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इसमें एक टीचर भोजपुरी गाने ‘पतली कमरिया मोरी…’ पर ठुमके लगाती दिख रही है जिसे देखकर विद्यार्थी भी आनंदित हैं और गाने के अनुसार एक्शन कर रहे हैं। इस वीडियो ट्विटर पर भी उपलब्ध है जिसे @Gulzar_sahab  एक एकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो शेयर होते ही उसमें नजर आ रही टीचर ट्रोल होने लगी। इसे देख कर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।

कोई इसे ‘मस्ती की पाठशाला’ कह रहा है तो कोई इसकी आलोचना भी कर रहा है। आलोचना करने वालों का कहना है कि इस तरह क्लास रूम में आइटम सांग पर किसी टीचर का डांस करना गरिमा के विपरीत है। टीचर एक सम्मानित और गरिमा वाला पद है। ऐसा कहने वाले टीचर को निलंबित करने तक बात भी कह रहे हैं।

कुछ को भाव-भंगिमाओं पर ऐतराज, ड्रेसअप पर संतुष्ट

वहीं कुछ लोगों ने इसे क्लास रूम के माहौल को हल्का-फुल्का बनाने और बच्चों के डर से पढ़ाई का डर निकालने के लिए क्या गया प्रयास बताया है। वहीं कुछ ने यहां तक टिप्पणी कर दी है कि- बचपन में ऐसी टीचर हमें क्यों नहीं मिली। एक ने तो शायराना अंदाज में कमेंट किया, वहीं कुछ ने अभद्र शब्दों का उपयोग भी किया है। हालांकि कई लोग ऐसे भी हैं जो इसे सकारात्मक एप्रोच बता रहे हैं। उनका मानना है कि क्लास में मनोरंजक ढंग और खेल-खेल में पढ़ाई कराने से वह बच्चों को बोझिल नहीं रखती। वहीं टीचर के डांस को गलत बताने वालों से ही सवाल पूछा है कि- क्या डांस करना इतना खराब है कि उस देख कर बच्चे बिगड़ जाते हैं। कुछ को टीचर की सिर्फ भाव-भंगिमाओं पर ऐतराज है जबकि उसके पहनावे को लेकर वे संतुष्ट हैं।

3 लाख से ज्यादा लोग देख चुके वीडियो

उक्त वीडियो जिस ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया है उसे अब तक 3 लाख 15 हजार बार देखा जा चुका है। वीडियो देखने वालों की संख्या सेकंडों में बढ़ रही है। यह 1 हजार से ज्यादा बार रिट्वीट हो चुका है जबकि 9 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है। अभी तय यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उक्त वीडियो किस टीचर और कहां का है। वीडियो में 22 नवंबर 2022 की तारीख जरूर नजर आ रही है।