मुख्यमंत्री मोहन यादव ने महापौर प्रहलाद पटेल के पिता दिवंगत बाबूलाल पटेल को श्रद्धा सुमन अर्पित किए
मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रतलाम के महापौर के घर पहुंच कर उनके पिता को श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया।

- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एक दिवसीय प्रवास पर आए थे रतलाम
- प्रहलाद पटेल हैं रतलाम के महापौर
- कुछ दिन पूर्व ही महापौर के पिता का हुआ ता निधन
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रतलाम आगमन पर महापौर प्रहलाद पटेल एवं नके भाई निलेश पटेल के निवास पंहुंचे। यहां उन्होंने पटेल बंधु के पिता दिवंगत बाबूलाल पटेल को श्रृद्धा सुमन अर्पित कर शोक संवेदना व्यक्त की।
मुख्यमंत्री यादव से चर्चा करते समय महापौर प्रहलाद पटेल के भाई नीलेश भावुक हो गए। इस दौरान मुख्यमंत्री यादव ने उनके कंधे पर हाथ रख कर ढांढस बंधाया। वे काफी देर तक घर-परिवार की चर्चा भी करते रहे।
सीएम डॉ. यादव के साथ ही कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गेहलोत, कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप, सांसद रतलाम-झाबुला-अलीराजपुर अनीता चौहान, पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी, जावरा विधायक जावरा डॉ. राजेन्द्र पाण्डेय, पूर्व सांसद गुमानसिंह डामोर, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, जनपद पंचायत अध्यक्ष साधना जायसवाल, नगर निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, पूर्व कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त बदनावर के राजेश अग्रवाल सहित अनेक गणमान्यजन मौजूद रहे।