अंतिम यात्रा ! मालव केसरी श्री सौभाग्यमल जी मसा के शिष्य महेंद्र मुनि जी का देवलोक गमन, डोल यात्रा में उमड़े समाजजन

श्री सौभाग्यमल जी मसा के शिष्य एवं श्री महेंद्र मुनि जी मसा का शनिवार रात देवलोक गमन हो गया।

अंतिम यात्रा ! मालव केसरी श्री सौभाग्यमल जी मसा के शिष्य महेंद्र मुनि जी का देवलोक गमन, डोल यात्रा में उमड़े समाजजन
महेंद्र मुनिजी का देवलोकगमन।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । मालव केसरी पूज्य गुरुदेव श्री सौभाग्यमल जी मसा के शिष्य एवं श्रमण संघीय प्रवर्तक श्री प्रकाश मुनि जी मसा के आज्ञानुवर्ती मालव भूषण पंडित रत्न श्री महेंद्र मुनि जी मसा का शनिवार रात देवलोक गमन हो गया। वे 88 वर्ष के थे। उनकी डोल यात्रा सोमवार सुबह रतलाम के नौलाईपुरा स्थित श्री धर्मदास जैन मित्र मंडल स्थानक से निकली। इसमें बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए। मुनिश्री को मुखाग्नि धार से आए उनके सांसारिक मकवाना परिवार ने त्रिवेणी मुक्तिधाम में दी।

त्रिवेणी मुक्तिधाम में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इसमें कई वक्ताओं ने मुनिश्री के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनकी सादगी का अनुसरण करने पर जोर दिया। श्री संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं श्री सौभाग्य तीर्थ के मार्गदर्शक प्रकाश मूणत ने कहा कि मालव भूषण पंडित रत्न श्री महेन्द्र मुनिजी मसा का जिनशासन की सेवा में उल्लेखनीय योगदान रहा। उनकी दीक्षा 66 वर्ष पूर्व लिमड़ी गुजरात में मालव केसरी श्री सौभाग्य मल जी मसा के मुखारविंद से हुई। इसके बाद देश के विभिन्न प्रांतो में लंबा विचरण करते हुए जिनशासन की प्रभावना की। धर्मदास गणनायक सौभाग्यकुल दिवाकर प्रवर्तकश्री प्रकाशमुनि जी मसा की आज्ञा में लगभग ढाई वर्ष तक रतलाम में सौभाग्य तीर्थ पर स्थिरवास में रहकर धर्म आराधना की।

शोकसभा में श्रद्धांजलि दी

श्री सौभाग्य तीर्थ एवं धर्मदास जैन मित्र मंडल ट्रस्ट की और से सुरेन्द्र गादिया ने कहा कि महेन्द्रमुनिजी मसा के जीवन के सरलता एवं सहजता प्रमुख गुण रहे। उन्होंने 88 वर्ष की उम्र में भी पूरी सजगता से दृढ संयम का पालन किया। श्रद्धांजलि सभा में धर्मदास जैन श्री संघ के रजनीकांत झामर, श्री साधुमार्गी जैन श्री संघ के कांतिलाल छाजेड़, श्री वर्धमान स्थानक वासी ट्रस्ट बोर्ड के महेन्द्र चाणोदिया, नीमचैक श्री संघ के अजय खिमेसरा, थांदला के भरत भंसाली, उज्जैन के सुनील लोढ़ा, खाचरोद के चंद्रप्रकाश चौरड़िया, संगमनेर महाराष्ट्र से धारीवाल, रतलाम के अनोखीलाल कटारिया, आराधना भवन श्री संघ के अमृत जैन आदि ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इन्होंने के अंतिम दर्शन

सौरभ मूणत ने लोगस्य का ध्यान एवं मदनलाल कटारिया ने मांगलिक श्रवण कराई। इस दौरान उज्जैन, इंदौर, बदनावर, खाचरौद, धार, थांदला, कुशलगढ़, नागदा जंक्शन, नासिक, संगमनेर, आदि कई स्थानों के गुरु भक्तों के साथ श्री सौभाग्य तीर्थ ट्रस्ट, श्री धर्मदास जैन मित्र मण्डल ट्रस्ट श्री सौभाग्य जैन साधना एवं जनकल्याण परिसर, श्री सौभाग्य जैन नवयुवक मण्डल, श्री सौभाग्य प्रकाश भक्त मण्डल, श्री सौभाग्य जैन महिला मण्डल, बालिका व बालक मण्डल के सदस्य मुनिश्री के अंतिम दर्शन को उपस्थित हुए।

गुणानुवाद सभा आज

मालव भूषण पंडित रत्न श्री महेंद्र मुनि जी मसा के देवलोक गमन पर 11 अगस्त को गुणानुवाद सभा का आयोजन किया गया है। श्री धर्मदास जैन मित्र मण्डल ट्रस्ट के अध्यक्ष रंगलाल चौरड़िया, मंत्री मितेश गादिया, श्री सौभाग्य तीर्थ अध्यक्ष कन्हैयालाल गांधी, मंत्री हर्षेदु भरगट, श्री सौभाग्य जैन नवयुवक मण्डल के अध्यक्ष मनीष मंडलेचा, मंत्री महेन्द्र गंग ने बताया कि गुणानुवाद सभा सुबह 9 बजे नौलाईपुरा स्थित श्री धर्मदास जैन मित्र मंडल स्थानक में रखी गई है। उन्होंने समाजजनों से इसमें अधिक से अधिक उपस्थित होकर श्रद्धासुमन अर्पित करने का आव्हान किया है।