विधायक चेतन्य काश्यप ने पार्षदों को बताए काम करने के तौर-तरीके, कहा- रहवासियों के कार्यों की प्राथमिकता तय करें

रविवार को भाजपा विधायक चेतन्य काश्यप ने शहर के पार्षदों की क्लास ली। उन्होंने पार्षदों के कार्य और काम करने के तौर-तरीके सिखाए। विधायक ने प्राथमिकता तय कर काम करने की बात कही।

विधायक चेतन्य काश्यप ने पार्षदों को बताए काम करने के तौर-तरीके, कहा- रहवासियों के कार्यों की प्राथमिकता तय करें
पार्षदों को काम करने के तौर-तरीके सिखाते विधायक चेतन्य काश्यप।

भाजपा विधायक व पार्षद संवाद कार्यशाला में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर दी जानकारी

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । विधायक चेतन्य काश्यप की उपस्थिति में भाजपा विधायक, पार्षद संवाद कार्यशाला का आयोजन हुआ। इसमें जिला संगठन प्रभारी श्यामसुंदर शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र, महापौर प्रहलाद पटेल, नगर निगम अध्यक्ष मनीषा सहित भाजपा पदाधिकारी, पार्षदगण और वार्ड प्रत्याशी उपस्थित रहे। कार्यशाला में विधायक काश्यप ने पार्षदों को उनके क्षेत्र में काम करने के तौर-तरीकों और महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी दी।

काश्यप ने पार्षदों से कहा कि वार्ड में किए जाने वाले कार्यों के साथ क्षेत्रीय रहवासियों से जुडे़ कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। हर कार्य की प्राथमिकता तय होना चाहिए, तब वह निश्चित समय पर पूरा हो सकेगा। किसी भी काम को समय पर पूरा करने के लिए उसका फॉलोअप लेना बहुत आवश्यक है। यदि आप काम की चिंता नहीं करेंगे तो जिम्मेदार भी लापरवाह बनकर बैठे रहेंगे। इसलिए समय-समय पर संबंधित अधिकारियों से अपने कार्य की प्रगति के संबंध में जानकारी लेते रहे। इसके लिए एक डायरी अपने साथ रखें और उसे हर चीज को नोट करते रहें।

पार्षद रोज अपने वार्ड की जनता के बीच पहुंचें

कार्यशाला में विधायक काश्यप ने सभी पार्षदों से कहा कि वे प्रतिदिन अपने वार्ड में जनता के बीच पहुंचे और समस्याओं को जानकर उसका समाधान कराने में जुट जाए। कोई भी काम एक दिन में नहीं होता है लेकिन जो काम हो सकते हैं, उन्हें तत्काल पूरा करने का प्रयास करें। आपके वार्ड में यदि कचरा गाड़ी नहीं आ रही है, नल में पानी नहीं आ रहा है तो इसकी जानकारी आपके पास होना चाहिए कि आखिर उसका क्या कारण है। यदि आपको जानकारी नहीं रहेगी और कोई क्षेत्रवासी फोन करेगा तो आप जवाब देने की स्थिति में नहीं रहेंगे और यदि आपके पास जानकारी होगी तो आप उन्हे सही जवाब देकर उसे संतुष्ट कर सकेंगे।

क्षेत्र की सफाई और जल वितरण पर दें ध्यान

विधायक काश्यप ने कहा कि सभी लोग अपने क्षेत्र में सफाई और जल वितरण पर ध्यान दें। इतना ही नहीं जो एमआईसी सदस्य हैं, वे भी अपने वार्ड से बाहर निकलकर सभी क्षेत्रों की स्थिति का जायजा लें, क्योंकि आप किसी एक क्षेत्र के पार्षद न होकर नगर निगम के प्रतिनिधि हैं। नगर निगम चुनाव में हमारे जो प्रत्याशी किन्ही कारणों से चुनाव हार गए है, उनके सम्मान को कोई ठेस न पहुंचे। उनके वार्ड में वह जो कार्य प्राथमिकता के आधार पर बताए उन्हें भी हमें करना है। उनके क्षेत्र में किए जाने वाले सभी कार्य वार्ड संयोजक और संबंधित प्रत्याशी की उपस्थिति में होंगे तो उन्हें भी अच्छा लगेगा।

जिला प्रभारी श्यामसुंदर शर्मा ने भी अपने विचार रखते हुए पार्षदों को उचित मार्गदर्शन दिया। भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र ने कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार रखे। महापौर प्रहलाद पटेल ने पार्षदों से उनके वार्ड की समस्या को लेकर चर्चा की और उन्हें जाना।

ये रहे मौजूद

कार्यशाला के दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुनील सारस्वत, दिनेश शर्मा, कोषाध्यक्ष जयवंत कोठारी, जिला मंत्री सोना शर्मा, शैलेन्द्रसिंह सिसौदिया, जिला मीडिया प्रभारी अरुण त्रिपाठी, प्रदीप, निर्मल, मनोज, मयूर, नीलेश व कृष्ण सहित एमआईसी सदस्य, भाजपा पदाधिकारी व पार्षद उपस्थित रहे।