बहनों के लिए "द केरला स्टोरी" फिल्म का स्पेशल शो आयोजित, फिल्म देखकर बहनें बोलीं- ऐसी सच्चाई दिखाने का साहस सराहनीय

बहनों के लिए ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन भाजयुमो द्वारा किया गया। बहनों ने लव जिहाद, धर्मांतरण और आतंक की आग में झुलसती बहनों की सच्चाई उजागर करती फिल्म को जनजागरण का प्रयास बताया।

बहनों के लिए "द केरला स्टोरी" फिल्म का स्पेशल शो आयोजित, फिल्म देखकर बहनें बोलीं- ऐसी सच्चाई दिखाने का साहस सराहनीय
भाजयुमो द्वारा आयोजित द केरला स्टोरी फिल्म का विशेष शो देखने पहुंचीं महिलाएं।

भारतीय जनता युवा मोर्चा ने किया था आयोजन, युवाओं से किया फिल्म देखने का आह्वान

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । भारतीय जनता युवा मोर्चा की रतलाम जिला इकाई द्वारा बहनों के लिए धर्मांतरण एवं आतंकी गतिविधियों पर बनी "द केरला स्टोरी" फिल्म का स्पेशल शो आयोजित किया गया। गायत्री मल्टीप्लेक्स में आयोजित इस शो में सैकड़ों की संख्या में बहने फिल्म देखने पहुंचीं। फिल्म देखकर बहनों का कहना था कि ऐसी सच्चाई बयां करने का साहस सराहनीय है।

युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष ने इस मौके पर कहा कि मेरा नैतिक कर्तव्य कि मैं रतलाम शहर की युवतियों  को "द केरला स्टोरी" फिल्म दिखाऊं और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को धर्मांतरण के नाम पर आतंक की आग में झुलसती बहनों की काली सच्चाई से अवगत करवाऊं। ऐसी फिल्में समाज में जनजागरण का काम करती हैं। सभी युवा "द  केरला स्टोरी" देखने जाएं और साथ में अपनी माता-बहन और मित्रों को भी ले जाएं।

इनकी रही उपस्थिति

इस अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला महामंत्री रविंद्र पाटीदार, जिला उपाध्यक्ष गौरव मूणत, यादवेंद्र सिंह, जिला मंत्री संजय पांचाल, जिला कार्यालय मंत्री सत्यजीत सिंह, सह कार्यालय मंत्री शिवम मूणत, मंडल अध्यक्ष राहुल रांका, आयुष पड़ियार, जयेश जाजोरिया, चिराग असरानी, राजेश बैरागी के अलावा करीब ढाई सौ से अधिक बहनें भी उपस्थित रहीं।