शिक्षकों के संयुक्त मोर्चा का संभागीय सम्मेलन 9 जुलाई को उज्जैन में, पुरानी पेंशन योजना सहित विभिन्न मांगों को लेकर होगी चर्चा

मध्य प्रदेश के शिक्षक अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं। इसी क्रम में अध्यापक शिक्षक संयुक्त मोर्चा का संभागीय सम्मेलन 9 जुलाई को भोपाल में होने जा रहा है। इसमें आंदोलन की आगामी रणनीति तय होगी।

शिक्षकों के संयुक्त मोर्चा का संभागीय सम्मेलन 9 जुलाई को उज्जैन में, पुरानी पेंशन योजना सहित विभिन्न मांगों को लेकर होगी चर्चा
अध्यापक शिक्षक का संयुक्त सम्मेलन 9 जुलाई को भोपाल में।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलनरत अध्यापक शिक्षक संयुक्त मोर्चे का संभागीय सम्मेलन 9 जुलाई को उज्जैन में होगा। आयोजन को सफल बनाने की अपील संयुक्त मोर्चा के सदस्यों द्वारा की गई है। इसी सम्मेलन में 20 अगस्त से भोपाल में प्रस्तावित धरना-प्रदर्शन को लेकर बनने वाली रणनीति के बारे में जानकारी भी दी जाएगी। 

यह जानकारी अध्यापक शिक्षक सयुंक्त मोर्चा रतलाम के सुनील कुमार गौड़, राजेश स्वर्णकार, महेद्रसिंह भाटी, हरिराम जाटवा ने सयुंक्त प्रेस विज्ञप्ति में दी। उन्होंने बताया कि नियुक्ति दिनांक से पूर्ण वरिष्ठता बहाल कर पुरानी पेंशन, क्रमोन्नति, पदोन्नति, ग्रेज्युटी, अनुकम्पा नियुक्ति सहित 11 प्रमुख मांगों को लेकर अध्यापक/शिक्षक संयुक्त मोर्चा द्वारा आंदोलन किया जा रहा है। इसी क्रम में 9 जुलाई को उज्जैन में संभागीय सम्मेलन आहूत किया गया है। सम्मेलन सुबह 11:30 बजे से देवास रोड स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के ऑडिटोरियम हाल में होगा।

सम्मेलन में अध्यापक शिक्षक संवर्ग संयुक्त मोर्चा मप्र के प्रमुख पांच संगठनों के प्रांताध्यक्ष (प्रांतीय शिक्षक संघ मप्र के प्रांताध्यक्ष मनोहर दुबे, शासकीय शिक्षक संगठन के प्रांताध्यक्ष राकेश दुबे, आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मप्र के भरत पटेल, राज्य शिक्षक संघ के जगदीश यादव, राज्य शिक्षक कांग्रेस के प्रांताध्यक्ष राकेश नायक) शामिल होकर आगामी रणनीति और 20 अगस्त से भोपाल में प्रस्तावित विशाल प्रदर्शन के बारे में जानकारी देंगे।

रतलाम के 300 अध्यापक-शिक्षक होंगे सामिल

उज्जैन स्थित संभागीय मुख्यालय में होने वाले सम्मेलन में रतलाम जिले से 300 अध्यापक-शिक्षक उपस्थित होंगेl अध्यापक सयुंक्त मोर्चा रतलाम ने अधिक से अधिक अध्यापक-शिक्षकों, संविदा शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक, उच्च माध्यमिक शिक्षक, गुरुजी एवं समस्त शिक्षकों से शामिल होने की अपील की है।

इन्होंने किया सम्मेलन में पहुंचने का आह्वान

सम्मेलन को सफल बनाने की अपील करने वालों में संभागाध्यक्ष प्रकाश शुक्ला, संभागीय महासचिव मनीष कुमार हाड़ा, जिलाध्यक्ष सुनील कुमार गौड़, जिला सचिव राजेश स्वर्णकार, सावन पारगी, ब्रजेश झा, हेमंतसिंह पंवार, हरिराम जाटवा, अर्जुन गरवाल, रमेश उपाध्याय, योगेद्र खेड़े,  राजेद्र सिह राठौर, रामकरण कनेरिया, अर्जुन राठौर, मनीष द्विवेदी, कन्हैयालाल पाटीदार, भास्कर बाथम, तिलकराज पाटीदार, नारायण सिंह, रमेश वसुनिया, गोवर्धनलाल गरवाल, जगदीश गरवाल, अमित झा आदि शामिल हैं।