व्यवसायिक लाइसेंस शुल्क प्रणाली फिलहाल स्थगित, मांग पूरी होने पर व्यापारियों ने विधायक चेतन्य काश्यप का किया अभिनंदन

सरकार ने व्यवसायिक लाइसेंस शुल्क की नई प्रणाली लागू करने का निर्णय सरकार ने वापस ले लिया है। इसके लिए किए प्रयास को लेकर व्यापारियों ने विधायक चेतन्य काश्यप का सम्मान किया। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और मंत्री भूपेंद्र सिंह का आभार भी माना।

व्यवसायिक लाइसेंस शुल्क प्रणाली फिलहाल स्थगित, मांग पूरी होने पर व्यापारियों ने विधायक चेतन्य काश्यप का किया अभिनंदन
विद्यायक चेतन्य काश्यप का व्यापारियों द्वारा अभिनंदन किया गया।

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान एवं नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्रसिंह का भी माना आभार

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा व्यवसायिक लाइसेंस शुल्क की नई प्रणाली लागू किए जाने के निर्णय को आगामी आदेश तक स्थगित किया गया है। इससे रतलाम के व्यापारी संगठनों में हर्ष है। उन्होंने विधायक चेतन्य काश्यप का अभिनंदन कर उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्रसिंह के प्रति भी आभार जताया है, जिन्होंने द्वारा उक्त मामले में गंभीरता से विचार कर उन्हें राहत प्रदान की।

व्यवसायिक लाइसेंस शुल्क की नई प्रणाली लागू होने से व्यापारिक वर्ग में असंतोष व्याप्त था। अपनी बात सरकार तक पहुंचाने के लिए सभी लोग विधायक चेतन्य काश्यप के पास गए थे और अपनी समस्या से अवगत कराया था। इस पर विधायक काश्यप द्वारा मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान एवं मंत्री भूपेंद्रसिंह को पत्र लिखकर वर्तमान में क्षेत्रफल आधारित कर प्रणाली को लागू करना अप्रासंगिक बताया था।

पढ़िए... विधायक काश्यप ने किया किया था प्रयास

विधायक इसे युक्तियुक्त करते हुए व्यवसायिक लाइसेंस शुल्क पूर्ववत् रखने के साथ इस पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाने की मांग की थी। व्यापारियों की बात प्रमुखता से सरकार तक पहुंचाने और मुख्यमंत्री द्वारा इसका त्वरित निराकरण करने से समस्त व्यापारियों में हर्ष व्याप्त है। विधायक काश्यप ने महापौर प्रहलाद पटेल को भी पत्र लिखकर उक्त व्यवस्था को रतलाम शहर में लागू नहीं करने की बात कही थी।

विधायक की सक्रियता पर व्यापारियों ने ये दी प्रतिक्रिया

व्यापारी रजनीश गोयल ने बताया कि पिछले दो दिनों में पता चला कि नया लाइसेंस शुल्क व्यापारियों पर थोपा जा रहा है। इस पर सभी ने मीटिंग की। हमने विधायक काश्यप से मिल कर मामले में संज्ञान लेने और इसे लागू नहीं होने देने का अनुरोध किया। विधायक ने सीएम और नगरीय प्रशासन मंत्री को पत्र लिखकर हमारी बात रखी जिससे सरकार ने त्वरित निर्णय बदलते हुए राहत दी। इसके हम विधायक, मुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन मंत्री के आभारी हैं।

इसी प्रकार अभिषेक लोढ़ा ने कहा कि नई कर प्रणाली से छोटे वापारियों जिनकी दुकान बड़ी है उन्हें ज्यादा किराया देना पड़ता। वहीं बड़े व्यापारी जिनकी दुकानें छोटी हैं उन्हें भी किराया देने में दिक्कत होती। इसी बात को विधायक काश्यप के संज्ञान में लाया गया था। विधायक ने नई कर प्रणाली को स्थगित कराया जिससे व्यापारियों में हर्ष व्याप्त है।

ये मौजूद रहे अभिनंदन के दौरान

अभिनंदन के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोहर पोरवाल, भाजपा व्यापारिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक रजनीश गोयल, विनोद मूणत, सोनू चौहान, सुनील पोरवाल, नीलेश बाफना, अभिषेक लोढ़ा, सौरभ बोथरा, राजेश दरक, विपिन पितलिया आदि उपस्थित रहे।