आप शिक्षक हैं और तबादला चाहते हैं तो इस तारीख तक कर दें ऑनलाइन आवेदन, जानिए- कहां-कैसे होगा आवेदन और तबादला नीति भी देखें...

शिक्षकों के तबादलों को लेकर मप्र के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इसके तहत नियत अवधि में एजुकेशन पोर्टल पर आवेदन करना होंगे।

आप शिक्षक हैं और तबादला चाहते हैं तो इस तारीख तक कर दें ऑनलाइन आवेदन, जानिए- कहां-कैसे होगा आवेदन और तबादला नीति भी देखें...
तबादले के आवेदन की तारीख तय

एसीएन टाइम्स @ भोपाल । मप्र के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों के तबादले के आवेदन के लिए तारीख नियत कर दी गई है। यदि आप भी शिक्षक हैं या इस विभाग से जुड़े हैं और तबादला चाहते हैं तो निर्धारित तारीख तक ऑनलाइन आवेदन कर दें।

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार प्रदेश के राज्य, संभाग और जिला स्तर पर शिक्षकों और विभाग से जुड़े अधिकारियों-कर्मचारियों के तबादले के लिए नीति जारी कर दी गई है। इसमें दी गई समय सारिणी के अनुसार संबंधित को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) इंदरसिंह परमार के अनुसार 30 सितंबर तक एजुकेशन पोर्टल पर स्कूलों व विभाग में रिक्त पदों का सत्यापन हो जाएगा।

इन पदों के आधार  पर जो भी कर्मचारी तबादला चाहते हैं वे 30 सितंबर से 10 अक्टूबर 2022 तक पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 22 अक्टूबर क ऑनलाइन स्थानांतरण आदेश जारी हो जाएगी। मौजूदा संस्थान से कार्यमुक्ति और नई पदस्थापना वाले स्थान पर कार्यभार ग्रहण संबंधी समस्त कार्रवाई 5 नवंबर 2022 तक पूरी कर ली जाएगी।

शिक्षकों के स्थानांतरण की यह होगी नीति

स्थानांतरण नीति की PDF डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें

Files