जालसाजी ! दुकान से गड़ा धन निकालने के नाम पर बुजुर्ग बोहरा व्यवसायी से ठगे 10 लाख रुपए, 20 लाख और नहीं दिए तो रंगदारी कर पीटा भी, 3 आरोपी गिरफ्तार, 1 फरार
रतलाम पुलिस ने शहर के बोहरा समाज के बुजुर्ग व्यवसायी से गड़ा धन निकालने के नाम पर ठगी करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी फरार है।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शहर के माणक चौक थाना क्षेत्र में दुकान से गड़ा धन निकालने के नाम पर बुजुर्ग बोहरा व्यवसायी से 10 लाख रुपए ठगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपियों ने धन मरने का ढोंग भी किया। 20 लाख रुपए और नहीं दिए तो आरोपियों ने रंगदारी कर बुजुर्ग के साथ मारपीट की। पुलिस ने जालसाजी करने वाले आरोपियों को महज 6 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है।
व्यवसायी हैदर अली पिता अब्बास भाई हामिद बोहरा (62) निवासी ताहिरपुरा चांदनी चौक रतलाम ने माणकचौक थाने पर रविवार को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने पुलिस को बताया था कि आरोपी अबु बकर उर्फ अब्बू पिता अय्यूब खान शेरानी निवासी शेरानीपुरा रतलाम, अली असगर पिता अकबर अली बोहरा निवासी लोकमान्य स्कूल के सामने बोहरा बाखल रतलाम, यूनुस उर्फ बारीक पिता हबीब अली निवासी वकील कॉलोनी कालिका माता मंदिर के पास रतलाम तथा बाबा उर्फ काका उर्फ वैजनाथ निवासी बड़ोदिया ने उनकी दुकान से गड़ा धन निकालने का झांसा दिया।
मरने का नाटक कर ठगे रुपए
हैदर अली के अनुसार 15 अप्रैल 2024 की रात करीब 11.30 बजे आरोपी अबु बकर ने उनकी दुकान की सभी लाइट तथा सीसीटीवी कैमरे बंद करवा दिए। शटर भी बंद करवा दिया और दुकान में खुदाई करने लगा। तभी बाबा उर्फ काका जमीन पर गिर पड़ा और मरने का नाटक करने लगा। आरोपी अबु बकर ने कहा कि खुदाई करने में देर कर दी है इसलिए बाबा मर गया है। उन्होंने कहा कि अब उसे 30 लाख रुपए देने पड़ेंगे। आरोपियों ने डरा-धमका कर हैदर अली से 10 लाख रुपए ऐंठ लिए और शेष 20 लाख रुपए भी जल्दी देने के लिए कहा। शेष रुपए नहीं देने पर आरोपियों ने हैदर अली के साथ रंगदारी की और मारपीट भी की।
शिकायत दर्ज होने के 6 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार
माणकचौक पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 420, 417, 327, 120-बी भादंवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रणजीत सिंगार के नेतृत्व में टीम का गठित की गई। टीम ने शिकायत दर्ज होने के बाद महज 6 घंटे के भीतर आरोपी अबु बकर उर्फ अब्बू पिता अय्यूब खान शेरानी निवासी रतलाम, अली असगर पिता अकबर अली बोहरा निवासी लोकमान्य स्कूल के सामने बोहरा बाखल रतलाम, यूनुस उर्फ बारीक पिता हबीब अली निवासी वकील कॉलोनी कालिका माता मंदिर के पास रतलाम को गिरफ्तार कर आरोपियों से पूछताछ की। व्यवसायी से ठगे गए 10 लाख रुपए भी पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से सभी को जेल भेजने के आदेश हुए। फरार आरोपी बाबा उर्फ काका उर्फ वैजनाथ निवासी बड़ोदिया की तलाश जारी है।
ये हैं ठग
- अबु बकर उर्फ अब्बू पिता अय्यूब खान शेरानी, निवासी शेरानीपुरा, रतलाम।
- अली असगर पिता अकबर अली बोहरा, निवासी लोकमान्य स्कूल के सामने, बोहरा बाखल, रतलाम।
- यूनुस उर्फ बारीक पिता हबीब अली, निवासी वकील कॉलोनी, कालिका मांता मंदिर के पास। रतलाम।
- बाबा उर्फ काका उर्फ वैजनाथ, निवासी बड़ोदिया, रतलाम।
इनकी भूमिका रही सराहनीय
आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं उनसे ठगे गए रुपए की बरामदगी में माणकचौक थाना प्रभारी निरीक्षक रणजीत सिंगार, उप निरक्षक प्रवीण वास्कले, सहायक उप निरीक्षक छोटेलाल यादव, प्रधान आररक्षक नारायण सिंह जादौन, दिलीप रावत, सुधीर राठौर, आरक्षक चन्द्रशेखर, मुकेश गणावा, रणवीर सिंह, वीरेन्द्र बारोठ, चन्द्र मार्को, महेन्द्र सिंह चुण्डावत, संदीप शर्मा की सराहनीय भूमिका रही है।