बड़ा खुलासा : जेल से छूटे युवक की 6 नाबालिगों ने चाकू घोंप कर की हत्या, 4 आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार
रतलाम में देर रात हुए युवक के हत्याकांड के 6 नाबालिग आरोपियों में से 4 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने पहले युवक को बाइक से नीचे गिराया और फिर चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शहर के डाट की पुल क्षेत्र में हुए हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। जेल से छूटे युवक की हत्या 6 नाबालिग किशोरों ने चाकू घोंपकर हत्या की थी। पुलिस ने अपराध में शामिल 4 विधि विरुद्ध बालकों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
एसपी अमित कुमार ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि 27 मार्च 2025 को डाट की पुल रतलाम में अज्ञात आरोपी चाकू से हमला कर रईस पिता मुजीद ख़ान निवासी शिव नगर रतलाम की हत्या कर फरार हो गए थे। मृतक रईस के पिता मुजीद खान की सूचना पर बीएनएस की धारा 103(1) प्रकरण दर्ज कर तत्काल विवेचाना शुरू की गई थी। मामले में एएसपी राकेश खाखा के मार्गदर्शन व सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया के नेतृत्व में अद्योगिक क्षेत्र थाना रतलाम, स्टेशन रोड थाना, डीडी नगर थाना, माणकचौक थाना, सायबर सेल, सीसीटीवी और डीएसबी की अलग-अलग टीमे गठित की गईं। घटना के कुछ ही देर बाद पुलिस ने अपराध में शामिल चार विधि विरुद्ध बालकों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। उन्होंने अपराध में दो अन्य विधि विरुद्ध बालकों के शामिल होने की भी जानकारी दी है जो अभी फरार हैं।
तीन माह पहले हुआ था विवाद
पुलिस के अनुसार रईस खान का तीन माह पूर्व नाना नाम के एक युवक से शिवगनर क्षेत्र में शराब बेचने को लेकर विवाद हुआ था। तब पुलिस ने दोनों पक्षों के विरुद्ध केस दर्ज हुए थे। मामले में कुछ दिन पूर्व ही रईस जेल से रिहा हुआ। जानकारी मिलते ही नाबालिगों ने डाट की पुल क्षेत्र में घात लगाई और जैसे ही बाइक पर रईस गुजरा उन्होंने उसे गिरा कर चाकुओं से गोद डाला।
दो आरोपियों के विरुद्ध आपराधिक रिकॉर्ड
एसपी ने बताया कि फरार एक विधि विरुद्ध बालक के विरुद्ध स्टेशन रोड थाना रतलाम पर मारपीट, हत्या का प्रयास के के चार केस दर्ज हैं। इसी तरह दूसरे फरार आरोपी के विरुद्ध मारपीट, हत्या के प्रयास, अश्लील गाली गलौच के स्टेशन थाने पर 6 केस और हत्या का प्रयास का 1 केस औद्योगिक क्षेत्र थाने पर भी दर्ज है।
इनकी भूमिका सराहनीय रही
मामले का खुलासा करने में औद्योगिक क्षेत्र टीआई मुनेंद्र गौतम व उनकी टीम, स्टेशन रोड थाना प्रभारी स्वराज डाबी व उनकी टीम, माणक चौक थाना प्रभारी अनुराग यादव व उनकी टीम, थाना प्रभारी रविन्द्र दंडोतिया व उनकी टीम, सायबर सेल, सीसीटीवी टीम, डीएसबी के साथ ही उप निरीक्षक मुकेश सस्तिया (चौकी हाट रोड) व उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।