पत्नी ने शराब पीने से मना किया तो पति ने घोंप दिया चाकू, खुद ही घायल पत्नी को ले गया अस्पताल

रतलाम जिले के जावरा में एक शराबी पति ने शराब पीने से मना करने वाली पत्नी पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। उसने खुद ही पत्नी को अस्पताल पहुंचाया और थाने पहुंच गया।

पत्नी ने शराब पीने से मना किया तो पति ने घोंप दिया चाकू, खुद ही घायल पत्नी को ले गया अस्पताल

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिले के जावरा में एक महिला को शराब पीने के लिए मना करना  भारी पड़ गया। नाराज शराबी पति ने पत्नी पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। वह खुद ही घायल पत्नी को अस्पताल लेकर पहुंचा और बाद थाने भी पहुंच गया। गंभीर घायल महिला को रतलाम जिला अस्पताल रैफर किया गया। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है।

पुलिस के अऩुसार घटना जावरा के मिनीपुरा क्षेत्र की मंगलवार देर रात की है। आरोपी मोहम्मद अजहरुद्दीन पत्नी रुखसाना को चाकू मारकर घायल कर दिया। आरोपी पति ने पत्नी रुखसाना को शराब पीने के लिए कहा। रुखसाना ने मना किया तो आरोपी पति अजहरुद्दीन ने चाकू से हमला कर दिया। वह पत्नी को जावरा के शासकीय अस्पताल ले गया और बाहर ही छोड़कर थाने पहुंच गया। उधर अस्पताल में रुखसाना की तबीयत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल रैफर किया। जहां उसका उपचार किया जा रहा है। 

8 साल पहले हुई थी शादी, चरित्र शंका पर भेज दिया था मायके

बताया जा रहा है कि रुखसाना की शादी 8 साल पहले रतलाम निवासी मोहम्मद अजहरुद्दीन से हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले और पति मारपीट करने लगे। इतना ही नहीं चरित्र शंका को लेकर मारपीट कर उसे मायके जावरा भेज दिया। तीन-चार दिन पूर्व पति अजीमुद्दीन भी जावरा आ गया और मिनीपुरा में ही किराए से कमरा लेकर रहने लगा। वह रुखसाना को भी ले गया। मंगलवार रात को पति शराब पीकर आया और पत्नी को भी शराब पीने का मजबूर करने लगा। रुखसाना ने शराब पीने से इंकार कर दिया। इस पर अजहरुद्दीन ने मारपीट कर चाकू से कई वार कर दिए। चाकू  गले, पेट और हाथ में लगे।