रतलाम में बड़ी पुलिस कार्रवाई : Aura Thai Spa सेंटर पर दबिश, SP की स्पेशल टीम ने बनाया पंचनामा

रतलाम में Aura Thai Spa सेंटर पर पुलिस ने कार्रवाई की। एसपी की स्पेशल टीम ने पंचनामा तैयार किया और अनैतिक गतिविधियों पर रोक लगाई।

रतलाम में बड़ी पुलिस कार्रवाई : Aura Thai Spa सेंटर पर दबिश, SP की स्पेशल टीम ने बनाया पंचनामा
रतलाम के औरा स्पा सेंटर पर दबिश देती पुलिस।
  • रतलाम में Aura Thai Spa सेंटर पर पुलिस ने छापा
  • एसपी की स्पेशल टीम ने बनाया पंचनामा
  • अनैतिक गतिविधियों पर रोक लगने के लिए कार्रवाई 
  • कानूनी प्रक्रियाओं का पालन

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शहर में अनैतिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने Aura Thai Spa सेंटर पर बड़ी कार्रवाई की। एसपी की स्पेशल टीम ने छापा मारकर सेंटर का पूरा पंचनामा तैयार किया और संबंधित दस्तावेजों की जांच की।

स्टेशन रोड थाना अंतर्गत चल रहे स्पा सेंटर में अनैतिक गतिविधियों की आशंका के चलते एसपी अमित कुमार ने एक स्पेशल टीम का गठन किया। इस टीम ने न्यू रोड स्थित औरा थाई स्पा सेंटर पर आकस्मिक जांच की। टीम में तीन इंस्पेक्टर सहित करीब एक दर्जन पुलिसकर्मी शामिल रहे।

स्पा सेंटर पर पुलिस टीम ने सभी जगह बारीकी से चैकिंग की। मां तीन युवतियां काम करती मिलीं जिनसे पूछताछ की गई। रजिस्टर सहित अन्य दस्तावेज भी जांचे गए। पुलिस ने पंचनामा भी बनाया।

लगातार चल रही सर्चिंग 

बता दें कि, एसपी अमित कुमार के निर्देशानुसार शहर में अवैध गतिविधियों पर लगाम कसने के लिए सभी होटल, लॉज ओर स्पा सेंटरों की जांच की जा रही है। इसी के चलते यहां पुलिस पहुंची न्यू रोड के स्पा सेंटर पहुंची थी।

(एसपी की स्पेशल टीम Aura Thai Spa सेंटर का कानूनी पंचनामा तैयार करते हुए।)

ये शामिल रहे टीम में 

टीम में औद्योगिक थाना प्रभारी ने गायत्री सोनी, निरीक्षक रेखा चौधरी, पार्वती गौड़, सब इंस्पेक्टर राजश्री सिसौदिया, साइबर सेल प्रभारी मयंक व्यास, पिंटू विश्वकर्मा, गौरव, राणा प्रताप, जितेंद्र चौधरी, किशन वर्मा, गीतांजलि जोशी सहित बल अन्य शामिल रहे।

विशेषज्ञों की राय

विशेषज्ञों के अनुसार, ऐसी कार्रवाई स्थानीय कानूनों और नैतिकता बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। रतलाम में यह कार्रवाई सुरक्षा और नैतिकता सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण कदम है। शहरवासियों को इस तरह की घटनाओं से सचेत रहने और रिपोर्ट करने की सलाह दी गई है।