रेलवे की ये पांच खबरें आपको जानना जरूरी हैं, जानिए- कब, कौन सी ट्रेनें रहेंगी निरस्त और किस ट्रेन में लगेंगे अतिरिक्त कोच

कोटा मंडल और रतलाम मंडल में ट्रैक मेंटेनेंस और इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली ट्रेनें आगामी दिनों प्रभावित रहेंगी। इसके अलावा एक अन्य ट्रेन अप्रैल में निरस्त रहेगी जबकि दो ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे।

रेलवे की ये पांच खबरें आपको जानना जरूरी हैं, जानिए- कब, कौन सी ट्रेनें रहेंगी निरस्त और किस ट्रेन में लगेंगे अतिरिक्त कोच
रतलाम रेल मंडल में ट्रेन परिचालन की स्थिति।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनें प्रभावित होंगी। ट्रेनें प्रभावित होने की वजह पश्चिम मध्‍य रेलवे के कोटा मंडल के चंदेरिया-बस्‍सी बेरीसाल खंड में ट्रैक संबंधी कार्य तथा रतलाम-चंदेरिया खंड के चंदेरिया स्‍टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए प्रस्‍तावित ब्‍लॉक है।

ये ट्रेनें होंगी प्रभावित

  • गाड़ी संख्‍या 19818 यमुना ब्रिज रतलाम एक्‍सप्रेस, यमुना ब्रिज से 04 अप्रैल, 2023 को चलने वाली कोटा स्‍टेशन पर ही शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा कोटा से रतलाम के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।
  • गाड़ी संख्‍या 19327 रतलाम उदयपुर सिटी एक्‍सप्रेस, रतलाम से 05 अप्रैल, 2023 को चलने वाली निरस्‍त रहेगी।
  • गाड़ी संख्‍या 19328 उदयपुर सिटी रतलाम एक्‍सप्रेस, उदयपुर सिटी से 06 अप्रैल, 2023 को चलने वाली निरस्‍त रहेगी।
  • गाड़ी संख्‍या 19817 रतलाम आगरा फोर्ट एक्‍सप्रेस, रतलाम से 06 अप्रैल, 2023 को चलने वाली कोटा से शॉर्ट ऑर्जिनेट होगी तथा रतलाम से कोटा के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।
  • गाड़ी संख्‍या 05833 कोटा मंदसौर स्‍पेशल पैसेंजर, कोटा से 05 अप्रैल, 2023 को चलने वाली निरस्‍त रहेगी।
  • गाड़ी संख्‍या 05835 मंदसौर उदयपुर सिटी स्‍पेशल पैसेंजर, मंदसौर से 06 अप्रैल, 2023 को चलने वाली निरस्‍त रहेगी।
  • गाड़ी संख्‍या 05836 उदयपुर सिटी मंदसौर स्‍पेशल पैसेंजर, उदयपुर सिटी से 06 अप्रैल, 2023 को चलने वाली निरस्‍त रहेगी।
  • गाड़ी संख्‍या 05834 मंदसौर कोटा स्‍पेशल पैसेंजर, मंदसौर से 06 अप्रैल, 2023 को चलने वाली निरस्‍त रहेगी।
  • गाड़ी संख्‍या 19345 रतलाम भीलवाड़ा एक्‍सप्रेस, रतलाम से 05 अप्रैल, 2023 को चलने वाली चित्‍तौड़गढ़ स्‍टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा चित्‍तौड़गढ़ से भीलवाड़ा के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।
  • गाड़ी संख्‍या 19346 भीलवाड़ा रतलाम एक्‍सप्रेस, भीलवाड़ा से 06 अप्रैल, 2023 को चलने वाली चित्‍तौड़गढ़ स्‍टेशन से चलेगी तथा भीलवाड़ा से चित्‍तौड़गढ़ के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।

अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद ग्रीष्‍मकालीन स्‍पेशल ट्रेन के परिचालन फेरों में संशोधन

दूसरी खबर अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद स्‍पेशल ट्रेन से जुड़ी है। इसका अप्रैल से जून तक परिचालन होना था लेकिन अब इसके फेरों में संशोधन किया गया है। अप्रैल में उत्‍तर रेलवे के विभिन्‍न खंडों में रिमॉडलिंग एवं अधोसंरचनात्‍मक विकास कार्य प्रगति पर है। इसके चलते अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद स्‍पेशल ट्रेन के अप्रैल माह के फेरे निरस्‍त कर दिए गए हैं। अब ट्रेन मई एवं जून में दोनों दिशाओं में कुल 18 फेरों का परिचालन किया जाएगा।  

गाड़ी संख्‍या 09417 अहमदाबाद पटना साप्‍ताहिक स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, 01 मई से 26 जून, 2023 तक अहमदाबाद से प्रति सोमवार को 09.10 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम जंक्‍शन (14.40/15.00, सोमवार) होते हुए मंगलवार को 21.05 बजे पटना स्‍टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्‍या 09418 पटना अहमदाबाद साप्‍ताहिक स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, 02 मई से 27 जून, 2023 तक पटना से प्रति मंगलवार को 23.45 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम जंक्‍शन (06.15/06.25, गुरूवार) होते हुए प्रति गुरूवार को 11.20 बजे अहमदाबाद स्‍टेशन पहुँचेगी। ट्रेन का दोनों दिशाओं में नडियाड, छायापुरी, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, कासगंज, फर्रुखाबाद, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, सुल्‍तानपुर, जौनपुर सिटी, वाराणसी, पं. दीनदयाल उपाध्‍याय, बक्‍सर, आरा एवं दानापुर स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। ट्रेन में दो सेकंड एसी, छ: थर्ड एसी, आठ स्‍लीपर एवं चार सामान्‍य श्रेणी के एलएचबी कोच रहेंगे। ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर विजिट कर अवलोकन कर सकते हैं।

ओखा-नाहरलगुन-ओखा ग्रीष्‍मकालीन स्‍पेशल एक्‍सप्रेस अप्रैल में निरस्‍त रहेगी

रतलाम मंडल से गुजरने वाली गाड़ी संख्‍या 09525/09526 ओखा-नाहरलगुन-ओखा स्‍पेशल साप्‍ताहिक एक्‍सप्रेस के फेरों में भी संशोधन किया गया है। ट्रेन के अप्रैल, 2023 में चलने वाली फेरों को अपरिहार्य कारणों से निरस्‍त किया गया है। मई, जून एवं जुलाई 2023 में इसका परिचालन पूर्व निर्धारित दिनांक, दिन, समय, ठहराव का पालन करते हुए मार्ग एवं कोच कंपोजिशन के अनुसार  ही किया जाएगा। 

रतलाम-ग्‍वालियर एक्‍सप्रेस एवं रतलाम-भिंड एक्‍सप्रेस में जुड़ेगा कोच

रतलाम से आरंभ होने वाली गाड़ी संख्‍या 11125/11126 रतलाम-ग्‍वालियर-रतलाम एक्‍सप्रेस एवं 21125/21126 रतलाम-भिंड-रतलाम एक्‍सप्रेस में तत्‍काल प्रभाव से एक फर्स्‍ट एसी कम सेकंड एसी कोच की सुविधा रेलवे द्वारा उपलब्‍ध करवाई जा रही है। इसके बाद गाड़ी संख्‍या 11125/11126 रतलाम ग्‍वालियर-रतलाम एक्‍सप्रेस एवं 21125/21126 रतलाम-भिंड रतलाम एक्‍सप्रेस एक फर्स्‍ट एसी कम सेकंड एसी, एक सेकंड एसी, तीन थर्ड एसी, आठ स्‍लीपर एवं छ: सामान्‍य श्रेणी के कोच के साथ चलेगी।