आधार कार्ड अपडेट करवाना है या नया बनवाना है तो यह खबर आपके लिए ही है, जानिए- आपकी सहूलियत के लिए कौन-कब लगा रहा शिविर

अगर आपको आधार कार्ड अपडेट करवाना है या नया बनवाना है तो आगामी दिनों में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय शिविर का लाभ उठाएं। विस्तृत जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर।

आधार कार्ड अपडेट करवाना है या नया बनवाना है तो यह खबर आपके लिए ही है, जानिए- आपकी सहूलियत के लिए कौन-कब लगा रहा शिविर

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । पोस्ट ऑफिस अल्प बचत अभिकर्ता संगठन व डाक विभाग रतलाम के सहयोग से शहर में तीन दिवसीय आधार अपडेशन शिविर आयोजित किया जा रहा है। 17 से 19 तक आयोजित शिविर के दौरान नए आधार कार्ड भी बनाए जाएंगे।

पोस्ट ऑफिस अल्प बचत अभिकर्ता अभय जैन ने बताया पोस्ट ऑफिस अल्प बचत अभिकर्ता संघ और डाक विभाग द्वारा शहर में विभिन्न स्थानों पर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शिविरों में आधार कार्ड अपडेशन बनाने या अपडेशन करवाने के दौरान लोगों को परेशानी न हो इसके लिए टोकन जारी किए जाएंगे। अतः कोई भी व्यक्ति टोकन प्राप्त कर संबंधित शिविर में आधार अपडेट करवा सकता है। इस दौरान नए कार्ड भी बनाए जाएंगे।

कोविड प्रोटोकाल का पलन करना अऩिवार्य

जैन ने बताया शिविर में बिना मास्क के किसी का भी प्रवेश निषेध रहेगा। अतः कोविड के नियमों का पालन करते हुए सुविधा का लाभ लें। मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हर हाल में करें। यह आपकी सुरक्षा के लिए भी जरूरी है और दूसरों की सुरक्षा के लिए भी। अगर टीका नहीं लगवाया है तो हर हाल में टीका लगवाएं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार शेड्यूल जारी किया जा रहा है। उसे देखें और अपने नजदीकी सेंटर पर वैक्सीनेशन करवाएं क्योंकि कोरोना से बचाव का यही सबसे बड़ा सुरक्षा कवच है।

कब-कहां लगेगा शिविर 

दिन : 17-01-2022 (सोमवार)

स्थान - जैन स्कूल बाजना बस स्टैंड, रतलाम

टोकन वितरण - सुबह 10.30 से 11.00 तक

आधार अपडेशन - सुबह 11.00 से अपराह्न 4.00 बजे तक

---------------

दिन : 18.01.22 (मंगलवार)

स्थान - गुजराती उपाश्रय सायर चबूतरा, रतलाम

टोकन वितरण - सुबह 10.30 से 11.00 तक

आधार अपडेशन - सुबह 11.00 से अपराह्न 4.00 बजे तक

--------------

दिन - 19.01.2022 (बुधवार)

स्थान - जैन धर्मशाला टीआईटी रोड, रतलाम

टोकन वितरण - सुबह 10.30 से 11.00 तक

आधार अपडेशन - सुबह 11.00 से अपराह्न 4.00 बजे तक

--------------

नोट

रोज 100 टोकन जारी होंगे। हर 1 घंटे में 20 लोगों की बुलाया जाएगा टोकन अनुसार

--------------

 जानकारी के लिए इनसे करें संपर्क

अभय जैन - मो. नं. 98270 92529

हितेश वागमार - मो. नं. 98276 58800

मनीष भंडारी - मो. नं. 91319 12915