अवैध संबंध को लेकर भांगजड़ा नहीं होने पर कुल्हाड़ी व तलवार से कर दी थी हत्या, 11 साल से फरार इनामी आरोपी गिरफ्तार

  रतलाम की बाजना पुलिस को 11 साल से फरार चल रहे हत्या के एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। आरोपी पर 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था।

अवैध संबंध को लेकर भांगजड़ा नहीं होने पर कुल्हाड़ी व तलवार से कर दी थी हत्या, 11 साल से फरार इनामी आरोपी गिरफ्तार
हत्या का आरोपी मुकेश डिंडोर।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । बाजना पुलिस ने हत्या के एक मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी 11 साल से फरार था जिसकी गिरफ्तारी पर एसपी द्वारा 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बाजना पुलिस को 2013 में हुई हत्या के एक मामले में 11 साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम मुकेश पिता गौतम डिन्डोर निवासी संगेसरा है। इसके विरुद्ध आईपीसी की धारा 302, 201, 147, 148, 149,  120बी, 364 व 25 आर्म्स एक्ट में केस दर्ज हुआ था। मामले में मुकेश को छोड़कर सभी आरोपी गिरफ्तार हो गए थे। मुकेश की गिरफ्तारी के लिए एसपी द्वारा टीम गठित की गई थी। इस टीम ने फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था। 

ये था मामला

घटना दिनांक 31 मई 2013 की है। इस दिन प्रत्ताप पित्ता बारिया मचार निवासी कामरीखौरा का शव बोर-वाला नाला कागलीखोरा में मिला था। इस पर मर्ग दर्ज किया गया था। इसके बाद शुरू हुई जांच में पता चला था कि प्रताप मचार की हत्या होने से संबंधित साक्ष्य पाए जाने से अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज किया गया था। मामले की विवेचना में पता चला कि प्रताप का सन्तु उर्फ शान्तु से अवैध संबंध को लेकर भांगजड़ा नहीं होने से आरोपी छगन मईड़ा, बहादुर मचार, गलिया डिंडोर, कालू डिल्डोर, दिनेश खराड़ी और मुकेश डिंडोर ने कुल्हाडी और तलवार आदि से हमला कर हत्या कर दी थी।

एक आरोपी था फरार

हत्याकांड के आरोपी छगन मईडा निवासी उमरिया, बहादुर मचार, गलिया डिंडोर, दिनेश, कालू डिंडोर दिनेश खराड़ी की गिरफ्तारी पूर्व में ही हो चुकी है। आरोपी डिंडोर से फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर एसपी ने 10 हजार रुपए का नगद इनाम घोषित किया था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी मुकेश पिता गौतम डिंडोर को संगेसरा के जंगलों से गिरफ्तार किया।