इसे कहते हैं राजयोग : RDA अध्यक्ष बनते ही पोरवाल को मिल गया कैबिनेट मंत्री का दर्जा, राष्ट्रीय महासचिव विजयवर्गीय व प्रदेश अध्यक्ष शर्मा का जताया आभार

नवनियुक्ति आरडीए अध्यक्ष अशोक पोरवाल को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है। मंगलवार को जाकर भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय तथा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के प्रति आभार ज्ञापित किया।

इसे कहते हैं राजयोग : RDA अध्यक्ष बनते ही पोरवाल को मिल गया कैबिनेट मंत्री का दर्जा, राष्ट्रीय महासचिव विजयवर्गीय व प्रदेश अध्यक्ष शर्मा का जताया आभार
नवनियुक्त आरडीए अध्यक्ष अशोक पोरवाल को शुभकामनाएं देते भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश विजयवर्गीय एवं प्रदेश अध्यक्ष वी. डी. शर्मा।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । टिकट मांगा था महापौर का लेकिन नहीं मिल सका सका। पहले तो मायूस हुए लेकिन फिर वरिष्ठों ने समझाया तो मान गए और धैर्य के साथ पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी निभाते रहे। कुंडली में प्रबल राजयोग था इसलिए तमाम खींचतान के बाद भी न सिर्फ रतलाम विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष बन गए वरन् 24 घंटे के ही भीतर कैबिनेट मंत्री का दर्जा भी मिल गया।

ये हैं रतलाम के भाजपा नेता अशोक पोरवाल जिनकी एक दिन पूर्व ही रतलाम विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष के रूप में ताजपेशी हुई है। अभी 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि शासन ने उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा देने का आदेश भी जारी कर दिया। इससे समर्थकों में हर्ष है। पार्टी द्वारा नई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने पर पोरवाल मंगलवार को भोपाल पहुंचे और भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय तथा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से मुलाकात की। पोरवाल ने दोनों ही वरिष्ठ नेताओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। दोनों ही नेताओं ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं।

समारोहपूर्वक ग्रहण करेंगे पदभार

नवनियुक्त अध्यक्ष पोरवाल आरडीए में आगामी तीन-चार दिन में समारोहपूर्वक पदभार ग्रहण करेंगे। दरअसल विगत काफी समय से रतलाम को मंत्री मिलने के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन घोषणा नहीं होने से जिलेवासियों में मायूसी देखने को मिल रही थी। पोरवाल को कैबिनट मंत्री के दर्जे की घोषणा होते ही लोगों ने यह कहना शुरू कर दिया है कि रतलाम को मंत्री तो मिल गया है। यही वजह है कि समर्थक चाहते हैं कि पोरवाल धूमधाम से पदभार ग्रहण करें।