मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना : रतलाम से मथुरा-वृंदावन के लिए अगस्त व तिरुपति के लिए सितंबर में निकलेगी तीर्थ यात्रा, 11 और 16 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत अगस्त और सितंबर में दो तीर्थ यात्राएं रतलाम से रवाना होंगी। इसके लिए आवेदन किए जा सकते हैं।

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना : रतलाम से मथुरा-वृंदावन के लिए अगस्त व तिरुपति के लिए सितंबर में निकलेगी तीर्थ यात्रा, 11 और 16 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजनांतर्गत रतलाम जिले में माह अगस्त 2025 में दो यात्राएं प्रस्तावित है। मथुरा वृंदावन यात्रा 21 से 24 अगस्त 2025 हेतु रतलाम जिले को कुल 279 तीर्थ यात्रियों का लक्ष्य प्राप्त हुआ। इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 अगस्त 2025 है। तिरुपति यात्रा 28 अगस्त 2025 से 2 सिंतबर 2025 हेतु रतलाम जिले को कुल 200 यात्रियों का लक्ष्य प्राप्त हुआ। इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 अगस्त है।

यह जानकारी अपर कलेक्टर (विकास) एवं जिला नोडल अधिकारी ने दी। उन्होंने बताया कि संबंधित नगरीय निकाय एवं जनपद पंचायत अपने क्षेत्र के पात्र हितग्राहियों के आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में ऑफ़लाइन प्राप्त कर सकते हैं। इस संदर्भ में जारी निर्देशानुसार आखिरी तारीख तक अनिवार्य रूप से पात्र हितकारी की जानकारी अपने यूजर आईडी एवं पासवर्ड से https://dpms.mp.nic.in/ लिंक के माध्यम से ऑनलाइन सबमिट करें। जानकारी आवेदक के आधार कार्ड में हिंदी में दर्ज नाम के अनुसार ही प्रविष्टि करें। इसके बाद पात्र हितग्राहियों की सूची आखिरी तारीख के बाद जिला सूचना केंद्र एनआईसी तथा जिला पंचायत कार्यालय रतलाम को भी भेजे।

समस्या होने पर इनसे कर सकते हैं संपर्क

नोडल अधिकारी के अनुसार ऑनलाइन दर्ज सूची के आधार पर जिला सूचना केंद्र में लॉटरी सिस्टम से चयन किया जाएगा। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर जिला सूचना अधिकारी श्रेय भावसार तथा तीर्थ दर्शन प्रभारी अधिकारी महेश कुमार चौबे, परियोजना अधिकारी एवं शाखा प्रभारी नरेंद्र पंढारकर (लेखपाल) से संपर्क किया जा सकता है। यदि यात्रियों की सूची निर्धारित समय सीमा में प्राप्त नहीं होती है तो संबंधित स्थानीय निकाय जनपद जिम्मेदार होगी।