रतलाम जिले में विवाद ! हिन्दू छात्र की बाइक टकराने पर मुस्लिम युवकों ने कर दी मारपीट, हिन्दू संगठनों ने चक्काजाम कर जताया विरोध, पुलिस पर अभद्रता व लाठी भांजने का आरोप, 16 आरोपियों पर केस दर्ज

रतलाम जिले के बरखेड़ा में बाइक टकराने की बात को लेकर तनाव की स्थित निर्मित हो गई। हिन्दू संगठनों ने मुस्लिम युवकों द्वारा हिन्दू युवक के साथ मारपीट करने केक विरोध में चक्काजाम कर प्रदर्शन किया। पुलिस 16 आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज किया है।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । मप्र के रतलाम जिले के बरखेड़ा में एक हन्दू छात्र की बाइक टकराने के बाद मुस्लिम युवकों द्वारा उसके साथ मारपीट का मामला सामने आया है। इसे लेकर तनाव की स्थिति निर्मित हो गई। घटना को लेकर बजरंग दल सहित अन्य हिन्दू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि पुलिस ने उनसे अभद्रता भी की। हिन्दू संगठनों ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने और दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। 24 घंटे में कार्रवाई नहीं होने पर पुनः आन्दोलन की चेतावनी दी है। पुलिस ने देर रात दो नामजद आरोपियों सहित 16 लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। 

जानकारी के अनुसार रविवार शाम शाम करीब सवा पांच ग्राम केलूखेड़ी का निवासी छात्र संदीप धनघर अपने काका के साथ बाइक से हाट आया था। संदीप नीमच के आरबीएस कॉलेज का छात्र है। बाजार में उसकी बाइक एक मुस्लिम युवक से अड़ गई जिसे लेकर दोनों में विवाद हो गया। जिस युवक से बाइक अड़ी थी उसने अपने साथियों को बुला लिया और बाइक सवार संदीप के साथ जमकर मारपीट कर दी। संदीप ने उनसे बचने के लिए थाने की और दौड़ लगाई लेकिन आरोपी युवकों ने उसे थाने के बाहर भी पकड़ लिया और मारपीट की। जैसे-तैसे संदीप थाने के भीतर पहुंचा तो वहां भी युवक दाखिल हो गए और हंगामा काटा।

पुलिस पर लाठी भांजने का आरोप

जैसे ही घटना की जानकारी मिली तो गांव के हिन्दू संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता थाने जुटने लगे। उन्होंने मारपीट करने वालों के विरुद्ध कारवाई करने की मांग को लेकर नारेबाजी की। उनका आरोप है है कि पुलिस ने उन्हें थाने से बाहर निकालने के लिए लाठियां भांजी जिससे कई कार्यकर्ताओं को चोटे आई। इसे लेकर बजरंग दल के तूफानसिंह, सुनील सेठिया, गोपाल सेन भाजपा नेता अनिल पोरवाल (भैंसोदा), सोनू पाटीदार, पंकज व्यास सहित बड़ी संख्या में हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता सड़क पर चक्कजाम कर दिया और धरने पर बैठ गए। कार्यकर्ताओं ने बरखेड़ा-आलोट तथा बरखेड़ा-सीतामऊ मार्ग अवरुद्ध कर दिया। 

पुलिस छावनी बना बरखेड़ा

घटना को लेकर उपजे तनाव के चलते पुलिस हरकत में आई और आलोट एसडीओपी शबेरा अंसारी सहित आसपास के थानों के टीआई बल के साथ मौके पर पहुंच गए। इधर, रतलाम से एएसपी राकेश खाखा भी बरखेड़ा पहुंच गए। उन्होंने आंदोलनरत हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं से चर्चा की और कार्रवाई का आश्वाशन देकर चक्काजाम खत्म करवाया। उक्त  

16 आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज

हिन्दू युवक के साथ मारपीट के मामले में बरखेड़ा पुलिस ने 16 आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज किया है। आरोपियों में सलीम मुल्तानी और अल्ताफ मुल्तानी सहित अन्य आरोपी शामिल हैं। बताया जा रहा है दोनों नामजद सहित तीन आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। में बाइक टकराने की बात को लेकर तनाव की स्थित निर्मित हो गई। हिन्दू संगठनों ने मुस्लिम युवकों द्वारा हिन्दू युवक के साथ मारपीट करने केक विरोध में चक्काजाम कर प्रदर्शन किया। पुलिस 16 आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज किया है।