मौसम विभाग ने जारी किया इन जिलों के लिए अतिशीत लहर का ऑरेंज अलर्ट, 29 जनवरी की सुबह तक रहेगा असर, देखें लिस्ट

मप्र के मौसम विभान केंद्र द्वारा प्रदेश के 19 जिले में 29 जनवरी की सुबह तक शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। इनमें से 12 जिलों में अतिशीत लहर चलने का पूर्वानुमान है।

मौसम विभाग ने जारी किया इन जिलों के लिए अतिशीत लहर का ऑरेंज अलर्ट, 29 जनवरी की सुबह तक रहेगा असर, देखें लिस्ट

एसीएन टाइम्स @ भोपाल । भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मध्यप्रदेश के लिए अगले 48 घंटों के लिए पूर्वानुमान जारी किया है। इसके अनुसार प्रदेश के 19 जिलों में शीतलहर का अनुमान है। इनके लिए विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इनमें से 12 जिलों में अतिशीत लहर पड़ सकती है। 29 और 30 जनवरी को भी बहुत ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार रीवा, उमरिया, छिंदवाड़ा, जबलपुर, बालाघाट, सिवनी, धार, खंडवा, खरगौन, रतलाम, उज्जैन, गुना, छतरपुर, सागर, होशंगाबाद, बैतूल, भोपाल, रायसेन और गुना जिले ऑरेंज अलर्ट वाले जिलों में शामिल हैं। अधिक ठंडे जिलों में इंदौर संभाग के जिलों के अलावा उज्जैन, दतिया, टीकमगढ़, बैतूल, दमोह व बालाघाट जिले शामिल हैं। वहीं रीवा, शहडोल और भोपाल चंबल संभाग के जिलों में तथा छिंदवाड़ा,जबलपुर, मंडला, छतरपुर, सागर, निवाड़ी,, पन्ना, रतलाम, शाजापुर, गुना, शिवपुरी एवं अशोकनगर जिले भी ठंडे रहने वाले हैं।

यहां पड़ेगा हल्के से मध्यम कोहरा

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार चंबल संभाग के जिलों के साथ ही ग्वालियर, शिवपुरी, छतरपुर, टीकमगढ़ एवं निवाड़ी जिलों में ल्के से मध्यम कोहरा होने की संभावना है। 

आमजन के लिए सलाह

ठंडी हवाएं सर्दी बढ़ा सकती हैं। ठंड सहनीय ही रहेगी लेकिन बच्चों, गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और पुरानी बीमारियों वाले लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग ने अधिक समय तक ठंड के संपर्क में रहने से बचने, ढीले, हल्के वजन वाले कई सतहों वाले गर्म ऊनी कपड़े पहनने, सिर-गर्दन व हाथों को अच्छी तरह ठक कर रखने, गर्म पानी का उपयोग करने तथा कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करने की हिदायत दी है।