पंजीयन विभाग के सर्वर की समस्या दूर करने के लिए विधायक काश्यप की पहल, वित्त एवं वाणिज्यिक कर मंत्री देवड़ा से की बात

पंजीयक विभाग का सर्वर ठीक से नहीं चलने के कारण संपत्तियों की रजिस्ट्रियां नहीं हो पा रही हैं। इस समस्या के समाधान के लिए विधायक चेतन्य काश्यप ने कैबिनेट मंत्री जगदीश देवड़ा से बात की।

पंजीयन विभाग के सर्वर की समस्या दूर करने के लिए विधायक काश्यप की पहल, वित्त एवं वाणिज्यिक कर मंत्री देवड़ा से की बात
चेतन्य काश्यप (विधायक- रतलाम) एवं जगदीश देवड़ा (कैबिनेट मंत्री- मप्र शासन)

मंत्री देवड़ा की उपस्थिति में आज होगी उच्च स्तरीय बैठक

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । पंजीयन विभाग में सर्वर की समस्या के कारण परेशान सर्विस प्रोवाइडर और आमजन को राहत दिलाने के लिए विधायक चेतन्य काश्यप ने पहल की। उन्होंने वित्त, वाणिज्यिक कर मंत्री जगदीश देवड़ा से फोन पर बात कर समस्या के समाधान के लिए कहा। मंत्री देवड़ा ने बताया मंगलवार को विभाग के अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है, जिसमें सर्वर की परेशानी की समस्या से कैसे निजात मिल सके और कार्य सुचारू रूप से हो, उस पर चर्चा होगी।

पंजीयन विभाग में रजिस्ट्री को लेकर समस्या आ रही है। इस संबंध में विधायक काश्यप को सर्विस प्रोवाइडर ने जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि लंबे समय से सर्वर की परेशानी के कारण सर्विस प्रोवाइडर और उपभोक्ता परेशान हैं। लगातार सर्वर बाधित होने से काम नहीं हो पा रहा है। ऐसे में उनके साथ आमजन को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

सर्विस प्रोवाइडर बुधवार से जाएंगे हड़ताल पर 

सर्वर के कारण होने वाली परेशानी के चलतेत सभी सर्विस प्रोवाइडर ने बुधवार से हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। विधायक काश्यप ने सर्विस प्रोवाइडर से मिली जानकारी के बारे में विभाग के मंत्री देवड़ा को कॉल किया और सर्विस प्रोवाइडर व लोगों की परेशानी से अवगत कराया।