खेल चेतना मेले में कुश्ती में नन्हे पहलवानों ने लगाए बडे़ दांव, देखने वाले रह गए दंग, पुरस्कार पाकर खिले खिलाड़ियों के चेहरे

24वें खेल चेतना मेले में दूसरे दिन रोमांचक मुकाबले हुए। कुश्ती स्पर्धा में नन्हे पहलवानों द्वारा लगाए गए दांव देख लोग रोमांचित हो उठे। विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए।

खेल चेतना मेले में कुश्ती में नन्हे पहलवानों ने लगाए बडे़ दांव, देखने वाले रह गए दंग, पुरस्कार पाकर खिले खिलाड़ियों के चेहरे
खेल चेतना मेले में कुश्ती स्पर्धा के दौरान दांव लगाते नन्हे पहलवान।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम क्रीड़ा भारती एवं चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा आयोजित 24वां खेल चेतना मेला के दूसरे दिन बुधवार को विभिन्न खेल मैदानों पर निर्णायक मुकाबले हुए। नेहरू स्टेडियम में आयोजित कुश्ती के रोमांचक मुकाबलों में नन्हे पहलवानों को बड़े दाव लगाते देख हर कोई दंग रह गया। वहीं अन्य खेलों में खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन कर निर्णायक मुकाबलों में जीत दर्ज की। विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों द्वार पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार पाते ही खिलाड़ियों के चेहरे खिल उठे और वे खुशी से झूम उठे।

दूसरे दिन की स्पर्धाओं के परिणाम

एथलेटिक्स : बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में माही पांचाल, आकृति शर्मा एवं आराध्या राजपुरोहित क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही। वहीं सीनियर बालक वर्ग में देवेश शर्मा, उत्कर्ष राठौड़ एवं यश प्रताप ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाया। बालक जूनियर 1500 मीटर दौड़ में जॉन मावी, नमन लिम्बोदिया एवं सतीश निनामा जबकि बालिका वर्ग में दिव्यांशी वर्मा, पलक राठौड़ एवं भक्ति पाण्डेय क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर बालक वर्ग में अवसर राठौड़, पुष्कर बेलिया एवं अल्फेज अब्बास, वहीं बालिका वर्ग में स्नेहा शर्मा, आराध्या राजपुरोहित एवं कशिश देवड़ा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे।

एथलेटिक्स : 100 मीटर सब जूनियर बालक वर्ग में हुसैन कासमजी, सुभाष मईड़ा, हमजारंग जबकि बालिका वर्ग में सुनिता झोड़िया, लक्ष्मी नायक एंव देविका जोशी ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाया। 100 मीटर जूनियर बालिका वर्ग में आलिया जैन, चित्रांशी पाटीदार, एंजल पाटीदार एवं बालक वर्ग में प्रिंस परमार, शिवराज तंवर एवं नव्या अग्रवाल प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।

कबड्डी : बालक जूनियर वर्ग में केन्द्रीय विद्यालय ने पैराडाइज को, सरस्वती शिशु मंदिर ने नूतन माध्यमिक विद्यालय, समता शिक्षा निकेतन ने डिवाइन मर्सी को, साईंश्री ने सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल, हिमालया ने संत मीरा स्कूल को, सरस्वती शिशु मंदिर ने उत्कृष्ट विद्यालय को, जैन बालक ने केन्द्रीय विद्यालय को हराया। सीनियर बालक वर्ग के रोचक मुकाबले में समता शिक्षा निकेतन ने जैन बालक स्कूल को 2 अंक से हराकर जीत दर्ज की। वहीं सरस्वती शिशु मंदिर ने रेलवे स्कूल को 10 अंकों से हराया। उत्कृष्ट विद्यालय ने सन एण्ड शाइन को, दिल्ली पब्लिक स्कूल ने गुरु रामदास पब्लिक स्कूल को, नाहर ग्लोबल ने मसीह स्कूल, विचक्षण विद्यापीठ ने द सेफायर स्कूल को एवं हिमालय इंटरनेशनल ने संत मीरा को हराया।

खो-खो : बालिका सीनियर वर्ग में जैन बालक उ. मा. स्कूल ने सन एण्ड शाइन को, साईंश्री ने रेलवे को, गुरु तेग बहादुर ने सरस्वती शिशु मंदिर को, जैन विद्या निकेतन ने साईंश्री को एवं साईंश्री इंटरनेशनल ने जैन स्कूल को हराया। बालक जूनियर वर्ग में जैन बालक ने अनुज को, नाहर ग्लोबल ने गोधरा पैराडाइस को, जैन विद्या निकेतन ने नेहरू माध्यमिक विद्यालय को, निर्मला कॉन्वेंट ने सरस्वती शिशु मंदिर, डिवाइन मर्सी ने मॉर्निंग स्टार, न्यू अर्पित ने स्कॉलर्स को, विवेक हायर सेकेण्डरी ने संत नामदेव को, गुरु तेग बहादुर ने नाहर ग्लोबल, साईंश्री ने राधाकृष्णन स्कूल को हराया। बालक सीनियर वर्ग में जैन बालक ने डिवाइन मर्सी स्कूल, जैन विद्या निकेतन ने नाहर ग्लोबल को हराया।

फुटबॉल : मॉर्निंग स्टार ने एकतरफा मुकाबले में 5-0 से गुरु रामदास पब्लिक स्कूल को हराया। इसी प्रकार से हिमालय इंटरनेशनल ने संत नामदेव स्कूल को 5-0 से, रेलवे स्कूल ने द सफायर स्कूल को 4-0 से, सेंट स्टीफन्स ने जैन पब्लिक को 3-0 से, द किंग ने नाहर ग्लोबल को 1-0 से, मॉर्निंग स्टार ने समता शिक्षा निकेतन को 1-0 से हराया।

शूटिंग : चैंपियन ऑफ चैंपियन पिस्टल में नैवेद्य राय और राइफल में रणवीर मेव रहे। वहीं कक्षा 3 से 5 में बालक वर्ग ओपन साइट राइफल में अयांश सोनी प्रथम रहे। पिस्टल में अद्वित पोरवाल प्रथम, श्रैयम जैन द्वितीय एवं अद्विक गौर तृतीय रहे। बालिका वर्ग में जियाना ठक्कर प्रथम एवं आरिमा खान द्वितीय रही। कक्षा 6 से 9 बालक वर्ग में प्रथम मालव चौपड़ा, द्वितीय मनन व्यास एवं तृतीय स्थान पराक्रम सिंह शक्तावत ने हासिल किया। अन्य मुकाबले में प्रथम रणवीर मेव, द्वितीय वैदिक टांक एवं तृतीय स्थान पर युध्रुव प्रताप सिंह रहे। पिस्टल में सनाया ठक्कर विजेता रही। बालक वर्ग में प्रियांश भाटी प्रथम, वीरभद्र द्वितीय एवं अर्थ वीर सिंह तृतीय रहे। कक्षा 10 से 12 में रेहान अब्बासी प्रथम रहे। बालिका वर्ग में प्रिंसी कटारिया प्रथम एवं निहारिका राठौड़ द्वितीय रही। इसी प्रकार बालक वर्ग में प्रथम आरिश खान, द्वितीय हर्षवर्धन सिंह एवं तृतीय स्थान पर ध्रुव राज सिंह रहे। पिस्टल में नैवेद्य राय विजेता रहे।

बैडमिंटन : मुकाबलों में बालक सीनियर वर्ग में सेंट स्टीफन्स ने नाहर कॉन्वेंट को, जैन पब्लिक स्कूल ने निर्मला कॉन्वेंट स्कूल को, सेंट स्टीफन्स ने बोधि इंटरनेशनल को, निर्मला कॉन्वेंट ने गुरु तेग बहादुर को एवं सेंट स्टीफन्स ने ज्योति कॉन्वेंट स्कूल को हराया। इसी प्रकार जूनियर वर्ग में एलिट ग्लोबल ने नाहर कॉन्वेंट, सेंट जोसेफ कॉन्वेंट ने रेलवे स्कूल एवं सेंट जोसेफ कॉन्वेंट ने एक अन्य मुकाबले में गुरु तेग बहादुर को हराया। सेमीफाइनल मुकाबलों में बालक जूनियर वर्ग में गुरु तेग बहादुर स्कूल एवं सेंट स्टीफन्स स्कूल विजेता रहे। वहीं सीनियर वर्ग में सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल एवं एलिट ग्लोबल स्कूल विजेता रहे।

टेबल टेनिस : में बालक वर्ग में गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल विजेता एवं न्यू तैय्यबियाह उप विजेता रहा। बालिका वर्ग में सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल विजेता एवं गुरु तेग बहादुर एकेडमी उप विजेता रहा।

अतिथियों ने किया खिलाड़ियों को पुरस्कृत

शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के खेल मैदान पर आयोजित एथलेटिक्स के मुकाबलों में विजेता खिलाड़ियों को अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा जिलाध्यक्ष, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाका, रतलाम प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश पुरी गोस्वामी, जनभागीदार समिति अध्यक्ष विनोद करमचंदानी, क्रीड़ा भारती जिलाध्यक्ष डॉ. गोपाल मजावदिया एवं खेल चेतना मेला आयोजन समिति सचिव मुकेश जैन ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।