ना भूतो - ना भविष्यति ! द इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंटस ऑफ़ इंडिया (ICAI) ने रचा इतिहास, दिल्ली में हुआ विश्व का सबसे बड़ा अकाउंटिंग प्रोफेशनल कॉनक्लेव

द इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंटस ऑफ़ इंडिया (ICAI) का तीन दिवसीय प्रोफेशनल कॉन्क्लेव  वर्ल्ड फोरम ऑफ अकाउंटेंट्स (WOFA) का आयोजन नई दिल्ली में हुआ। इसमें 7000 से अधिक लोग शामिल हुए। गेस्ट स्कीपर लंदन (ब्रिटेन) की मयूरी चौरड़िया रहीं।

ना भूतो - ना भविष्यति ! द इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंटस ऑफ़ इंडिया (ICAI) ने रचा इतिहास, दिल्ली में हुआ विश्व का सबसे बड़ा अकाउंटिंग प्रोफेशनल कॉनक्लेव
द इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंटस ऑफ़ इंडिया (ICAI) द्वारा दिल्ली में आयोजित विश्व के सबसे बड़े अकाउंटिंग प्रोफेशनल कॉनक्लेव WOFA का हुआ समापन।

एसीएन टाइम्स @ नई दिल्ली । द इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंटस ऑफ़ इंडिया (ICAI) द्वारा नई दिल्ली में तीन दिवसीय वर्ल्ड फोरम ऑफ अकाउंटेंट्स (WOFA) का आयोजन किया गया। यह विश्व का सबसे बड़ा अकाउंटेंट्स का प्रोफेशनल कॉनक्लेव था। इसमें 7000 से अधिक प्रोफेशनल्स, इंटरप्रिनर्स, अकाउंटेंट्स, 400 से अधिक फॉरेन डेलिगेट्स, 46 से अधिक देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए। इस दौरान 40 से अधिक कॉनकरंट सेशन आयोजित किए गए।

अभूतपूर्व आयोजन का शुभारंभ समारोह के अतिथि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह रहे। वहीं समापन समारोह उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के मुख्य आतिथ्य में हुआ। अध्यक्षता ICAI के प्रेसिडेंट रंजीत अग्रवाल ने की। प्रेसिडेंट अग्रवाल ने बताया कि अकाउंटिंग से इनोवेशन को जोड़ने की प्रक्रिया बताई। वाइस प्रेसिडेंट चरणजोत सिंग नंदा ने कहा कि सीए देश के फाइनेंशियल सोल्जर हैं।

रतलाम की बेटी मयूरी चौरड़िया रहीं गेस्ट स्पीकर

समारोह में ICAI के सभी सदस्यों के साथ ही सेंट्रल काउंसिल तथा रीजनल काउंसिल के सदस्य शामिल हुए। मालवा (रतलाम) की बेटी और ICAI यूके चैप्टर की सदस्य सीए मयूरी चौरड़िया को ब्रिटेन के लंदन से गेस्ट स्पीकर के रूप में आमंत्रित किया गया। चौरड़िया ने समारोह में कहा कि नारी सशक्तिकरण के लिए फाइनेंशियल नॉलेज होना जरूरी है। आज की महिला को वित्तीय रूप से सक्षम होने के लिए डायवर्सिटी को बढ़ावा दिया जाए। जेंडर मतभेद को भी दूर किया जाना चाहिए।

चौरड़िया ने कहा कि मुझे अपनी ICAI और मातृभूमि भारत पर गर्व है। यह विश्व स्तरीय आयोजन एक मजबूत नेतृत्व से ही सम्भव है। उन्होंने रंजीत अग्रवाल के नेतृत्व तथा नंदा के अथक प्रयासों की सराहना की करते हुए युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बताया।

इन देशों के प्रतिनिधि हुए शामिल

विश्व स्तरीय आयोजन में अमेरिका, कनाडा, फिलीपींस, मिडल ईस्ट, दुबई, ओमान, अबुधाबी, सिंगापुर, हॉन्गकॉन्ग, भारत सहित 46 से अधिक देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए। इनमें विश्व की अकाउंटिंग बॉडीज (ICAEW, CISA, IFSC, ACCA) के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।