हिस्ट्रीशीटर गुंडे सड्डू लाला का भी मकान तोड़ा, DM बोले- गुंडों की रंगबाजी नहीं चलेगी, प्लॉट पर कब्जे की शिकायत करें कार्रवाई होगी, SP भी एक्शन में
रतलाम जिला प्रशासन शुक्रवार को एक और हिस्ट्रीशीटर गुंडे सड्डू लाला के मकान को ढहा दिया। कलेक्टर ने लोगों से ऐसे गुंडों व बदमाशों के विरुद्ध जनसुनवाई में शिकायत करने की अपील की है जिन्होंने उनकी खून-पसीने की कमाई से बनाई संपत्तियों पर कब्जे कर रखे हैं।
जिला और पुलिस प्रशासन का ऑपरेशन क्लीन जारी, मोहननगर में एक और मकान पर चला बुलडोजर
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । आपको गुंडों, बदमाशों और ब्याजखोरों से डरने की जरूरत नहीं हैं। डीएम कुमार पुरुषोत्तम ने साफ कह दिया है कि गुंडों की रंगबाजी नहीं चलने दी जाएगी। अगर किसी ने आपके प्लॉट पर कब्जा कर रखा है तो जनसुनवाई में शिकायत करें, समय सीमा में कार्रवाई होगी। प्रशासन ने ऐसे ही एक हिस्ट्रीशीटर गुंडे सड्डू लाला के मोहननगर मकान पर भी बुलडोजर चला दिया।
जिले में शुरू हुई आदतन अपराधियों, गुंडों, ब्याजखोर और सटोरियों के खिलाफ जिला प्रशासन, पुलिस विभाग व नगर निगम की संयुक्त कार्रवाई मोहनगर में चली। अपराह्न पौने चार बजे हिस्ट्रीशीटर गुंडे सड्डू लाला के तीन मंजिला मकान को कुछ ही देर में जमींदोज कर दिया। कार्रवाई के लिए जैसे प्रशासन का अमला मोहननगर पहुंचा तो लोगों की फीड़ लग गई जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बैरिकेडिंग करना पड़ी। सभी रास्तों का यातायात भी रोक दिया गया। इसके बाद बिजली वितरण कंपनी के लाइनमेन ने क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बंद की। अगले ही पल प्रशासन के अमले के साथ आई पोकलेन सड्डू लाला के मकान पर बेरहमी से टूट पड़ी। इस दौरान सीएसपी हेमन्त चौहान, औधोगिक क्षेत्र टीआइ ओपी सिंह सहित नगर निगम और राजस्व विभाग का अमला पूरे समय डटा रहा।
बता दें, कि- गत 21 जनवरी 2022 को भाटों का वास क्षेत्र में हुई फायरिंग के बाद से प्रशासन, पुलिस और नगर निगम द्वारा अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू की गई थी। इसके बाद से अब तक तकरीबन 20 निर्माण तोड़े जा चुके हैं। इनमें निर्माणाधीन बंगला, आलीशान मकान, दुकानें, गुमटियां और अन्य संपत्तियां शामिल हैं।
प्रशासन के रवैये के आगे बौनी साबित हुई भाजपा नेताओं प्रभारी मंत्री से शिकायत
गणतंत्र दिवस पर झंडावंदन करने रतलाम आए प्रभारी मंत्री ओपीएस भदौरिया से भाजपा नेताओं ने पुलिस और प्रशासन की शिकायत की थी। इसके बाद भी जब सागोद रोड स्थित जयंतसेन धाम के पीछे शगुन मैरिज गार्डन पर बुलडोजर चला और ऊपर से आए फोन के बाद जब कार्रवाई रुकी तो लोगों ने मान लिया था अब शहर में शायद ही कोई तोड़-फोड़ हो। हालांकि यह सिर्फ अटल ही साबित हुई। जिला प्रशासन ने शुक्रवार को अपना रुख फिर से स्पष्ट कर दिया कि अवैध और अनैतिक कार्य को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम द्वारा गुंडों की रंगबाजी नहीं चलने देने को लेकर जारी बयान और अपील ने इस पर पुष्टि की मुहर भी लगा दी। चर्चा है कि प्रशासन और पुलिस गुंडे-बदमाशों और माफिया को संरक्षण देने वाले और सांठ-गांठ रखने वाले सफेदपोश और नेताओं की कर्म कुंडली भी खंगालनी शुरू कर दी है।
कलेक्टर की अपील : डरिये मत, अगर किसी ने आपके खून-पसीने की कमाई से बनाई संपत्ति पर कब्जा किया है शिकायत करिए
शुक्रवार को कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बड़ा बयान जारी किया। उन्होंने कहा है कि कि नगरीय क्षेत्रों में जो लोग अपनी जीवन भर की कमाई से प्लॉट खरीदे हैं और उन पर असामाजिक तत्वों या गुंडों तत्वों द्वारा कब्जा किया गया है या मकान बनाने नहीं दिया जा रहा है या रंगदारी की जा रही है तो अब उसे नहीं चलने दी जाएगी। जिला प्रशासन द्वारा ऐसे पीड़ित व्यक्तियों से जनसुनवाई में आवेदन प्राप्त कर समय सीमा में उनका निराकरण किया जाएगा बशर्ते मामला न्यायालय में नहीं चल रहा हो। कलेक्टर पुरुषोत्तम ने अपील की है कि रंगदारी, गुंडा तत्वों से पीड़ित व्यक्ति प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में अपना आवेदन लेकर आएं। उनकी शिकायत पर त्वरित एक्शन लेकर समय सीमा तय कर निराकरण किया जाएगा।
एसपी की पहल : CM हेल्पलाइन को माध्यम बनाकर अवैध वसूली व ब्लैकमेलिंग करने वालों की जांच शुरू, ऐसे लोगों पर होगी कड़ी कार्रवाई
पुलिस विभाग द्वारा एसपी गौरव तिवारी के निर्देशन में रतलाम जिले में विगत 3 वर्षों में प्राप्त शिकायतों की समीक्षा की जा रही है। इसमें पता चला है कि शिकायतों की मॉनिटरिंग में यह बात सामने आई है की विगत 3 वर्षों में कुछ व्यक्तिओं द्वारा CM हेल्पलाइन शिकायत को माध्यम बनाकर अनावेदक को डरा-धमका कर और दबाव बनाकर अवैध वसूली व ब्लैकमेलिंग की जा रही है। एसपी गौरव तिवारी ने ऐसे मामलों को गंभीरता से लेते हुए इनकी जांच शुरू कर दी है। एसपी के अनुसार ऐसे लोगों की सूची तैयार की जाएगी जो बार-बार CM हेल्पलाइन शिकायत का प्रयोग कर लोगों के विरुद्ध शिकायत करना, दबाव बनाना, अनियमिताओं की शिकायत कर ब्लैकमेलिंग कर अवैध वसूली कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि 3 वर्षो़ में कुछ व्यक्तिओं द्वारा 40 से 50 शिकायतें CM हेल्पलाइन के माध्यम से की गईं। जांच के दौरान दबाव बनाकर अनावेदक से पैसे लेकर राजीनामा कर लिया गया और उन शिकायतों को बंद करा दिया गया। एसपी ने कहा है कि जो भी लोग इस प्रकार से CM हेल्पलाइन का हथियार के रूप में दुरुपयोग कर अवैध वसूली कर रहे हैं, उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।