कलेक्टर लाक्षाकार ने मतगणना स्थल का निरीक्षण किया, जिला स्टैंडिंग कमेटी को को बताई मतगणना की प्रक्रिया

रतलाम कलेक्टर ने मतगणना स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। जिला स्टैंडिंग कमेटी को गणना की प्रक्रिया समझाई गई।

कलेक्टर लाक्षाकार ने मतगणना स्थल का निरीक्षण किया, जिला स्टैंडिंग कमेटी को को बताई मतगणना की प्रक्रिया
मतगणना स्थल की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद अधिकारियों से चर्चा करते कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भास्कर लाक्षाकार।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए होने वाली मतगणना की तैयारी अंतिम दौर में पहुंच चुकी है। तैयारियों और मतगणना स्थल का कलेक्टर भास्कल लाक्षाकार ने जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाओं के निर्देश दिए। उधर, जिला स्टैंडिंग कमेटी को मतगणना की प्रक्रिया बताई गई।

विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत स्थानीय शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय परिसर में बनाए गए मतगणना स्थल का निरीक्षण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लाक्षाकार ने शुक्रवार शाम किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मीडिया सेंटर के अलावा मतगणना हाल, कंप्यूटर कक्ष, ऑब्जर्वर रूम इत्यादि का भी निरीक्षण किए गए। अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस दौरान विभिन्न आधिकारी उपस्थित थे।

मतगणना के पूर्व जिला स्टैंडिंग कमेटी की बैठक कलेक्टर सभाकक्ष में संपन्न हुई। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर लाक्षाकार तथा मास्टर ट्रेनर सुरेश कटारिया एवं रियाज मंसूरी ने बैठक में उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतगणना प्रक्रिया की जानकारी दी गई। विभिन्न प्रतिबंधात्मक आदेशों की जानकारी दी। इस दौरान निर्वाचन द्वारा घोषणा की समीक्षा करना, प्रारूप 13 क लिफाफा 13 ख, गणना टेबल पर अभिकर्ताओं की मौजूदगी, खारिज मत, ग्रीन पेपर, सील, मतपत्र, लेखा मत पत्र, मिलान इत्यादि की जानकारी भी दी गई। बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को काउंटिंग हाल के लेआउट से भी अवगत कराया गया। इस दौरान एसपी राहुल कुमार लोढ़ा भी उपस्थित थे।