उल्टे बांस बरेली ! प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और विधायक विक्रांत भूरिया जिस रेप पीड़िता को न्याय दिलाने की कर रहे बात उसी की पहचान जाहिर करने का दर्ज हो गया केस

जोबट पुलिस ने मप्र कांग्रेस कमेटी की प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और झाबुआ विधायक डॉ. विक्रांत भूरिया के विरुद्ध सामूहिक ज्यादती की पीड़िता की पहचान उजागर करने सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।

उल्टे बांस बरेली ! प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और विधायक विक्रांत भूरिया जिस रेप पीड़िता को न्याय दिलाने की कर रहे बात उसी की पहचान जाहिर करने का दर्ज हो गया केस
जीतू पटवारी (प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, मप्र), डॉ. विक्रांत भूरिया (झाबुआ विधायक)

एसीएन टाइम्स @ झाबुआ । चुनाव के दौरान तुम डाल-डाल हम पात-पात वाली कहावत के उदाहरण देखने को मिल रहे हैं। कांग्रेस नेता सामूहिक ज्यादती का शिकार जिस बालिका को न्याय दिलाने की बात कर रहे हैं, उसी की पहचान उजागर करने के आरोप में कांग्रेस के दो बड़े नेताओं के विरुद्ध केस दर्ज हो गया है।

कांग्रेस नेताओं के विरुद्ध प्रकरण जोबट पुलिस द्वारा दर्ज किया गया है। पुलिस ने संगीता पति मुकेश बघेल (27) निवासी ग्राम पलासदा की शिकायत पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और कांग्रेस विधायक डॉ. विक्रांत भूरिया को आरोपी बनाया है। अलीराजुपर एसपी राजेश व्यास ने एसीएन टाइम्स को बताया महिला द्वारा 28 अप्रैल को जोबट थाने पर एक शिकायत की गई थी। इसके चलते मप्र कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पटवारी और झाबुआ विधायक डॉ. भूरिया के खिलाफ भादंवि की धारा 228ए, 23 पाक्सो एक्ट, 74 जेजे एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह है आरोप

एसपी के अनुसार शिकायत में उल्लेख किया गया है कि 28 अप्रैल (रविवार) को दोपहर 2 से 3 बजे के बीच मप्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पटवारी तथा झाबुआ विधायक भूरिया अलीराजपुर जिले के दौर पर प्रचार हेतु गए थे। इस दिन दोनों नेता अपने साथियों के साथ पीड़िता के घर पहुंचे। उन्होंने पीड़िता को मानसिक रूप से दबाव देकर प्रताड़ित किया। पीड़िता के घर काफी संख्या में लोगों को ले जाने से उसकी पहचान उजागर हुई। इतना ही नहीं दोनों ने नेताओ ने अपने ट्विटर (X) एकाउंट पर पीड़िता के घर एवं परिवारजन के फोटो भी अपलोड किए। इस तरह उनके द्वारा उच्चतम न्यायालय के निर्देशों का खुलेआम उल्लंघन किया गया है। बता दें कि डॉ. विक्रांत भूरिया रतलाम-झाबुआ लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया के पुत्र हैं और उनके समर्थन में लगातार प्रचार-प्रसार कर रहे हैं।