प्रतिभा प्रोत्साहन : कुमावत समाज की 180 प्रतिभाओं का अभ्यास करियर इंस्टीट्यूट ने किया सम्मान, संचालक डॉ. कुमावत ने दी NEET की जानकारी

कुमावत समाज के कक्षा 10वीं और 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का अभ्यास करियर इंस्टिट्यूट द्वारा सम्मान किया गया।

प्रतिभा प्रोत्साहन : कुमावत समाज की 180 प्रतिभाओं का अभ्यास करियर इंस्टीट्यूट ने किया सम्मान, संचालक डॉ. कुमावत ने दी NEET की जानकारी
अभ्यास करियर इंस्टिट्यूट रतलाम द्वारा सम्मानित कुमावत समाज की प्रतिभाएं।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । कुमावत समाज की 180 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इसमें रतलाम, मंदसौर, नीमच और उज्जैन जिले के समाज के 10वीं और 12वीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी शामिल रहे। इस मौके पर उन्हें NEET के माध्यम से चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में करियर संवारने की जानकारी भी दी गई।

रतलाम के बरबड़ हनुमान मंदिर परिसर स्थित जानकी मंडपम में सम्मान समारोह का आयोजन अभ्यास करियर इंस्टिट्यूट द्वारा किया गया था। समारोह की अध्यक्षता प्रतापगढ़ राजस्थान के भाजपा जिला अध्यक्ष एवं एडवोकेट गोपाल कुमावत ने कही। अन्य अतिथियों के रूप में गोविंद भरावा (खाचरोद), भंवरलाल कुमावत (प्रतापगढ़), राजेश परमार (ताल), ओमप्रकाश सनेचा (इंदौर), प्रकाश कुमावत (छोटी सादड़ी), नंदकिशोर परमार (कुचड़ौद), रामरतन (भालोट), विष्णु कुमावत (बसेरा), किशनलाल (मानपुरा), राजाराम (भालोट), एडवोकेट किशनलाल (प्रतापगढ़), बंसीलाल (बरखेड़ी), सत्यनारायण झाला (बड़ावदा), हेमन्त हेमावत (रतलाम), राकेश (रतलाम), ओमप्रकाश (ताराखेड़ी), जगदीश (सचिव- बाबरेचा),  कृष्णा कुमावत (कुचड़ौद) आदि रहे।

NEET के माध्यम से चिकित्सा सेवा में बनाए करियर

अतिथियों ने 180 प्रतिभागियों का सम्मान प्रशस्ति-पत्र और स्मृति चिह्न देकर किया गया। इस मौके पर अतिथियों सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। अभ्यास करियर इंस्टिट्यूट के संचालक डॉ. राकेश कुमावत ने NEET के बारे में बताया। डॉ. कुमावत ने कहा कि चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए यह बेहतर माध्यम है। आभार एमडी नीलिमा कुमावत ने किया। संचालन वरिष्ठ अध्यापक श्यामलाल कुमावत (प्रतापगढ़) ने किया।