प्रेमी ने दरांते से की महिला के पति की हत्या, शव प्लास्टिक की बोरी में भरा और मृतक की बाइक से धोलावड़ क्षेत्र में फेंक दिया

रतलाम के धोलावड़ क्षेत्र में मिली लाश का मामला हत्या का निकला। हत्या युवक की पत्नी के प्रेमी ने की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

प्रेमी ने दरांते से की महिला के पति की हत्या,  शव प्लास्टिक की बोरी में भरा और मृतक की बाइक से धोलावड़ क्षेत्र में फेंक दिया
एसपी गौरव तिवारी

धोलावाड़ के जंगल में बोरी में बंधी मिली लाश के मामले एसपी गौरव तिवारी ने किया खुलासा

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिले के धोलावड़ क्षेत्र में दो दिन पूर्व मिली लाश का मामला प्रेम संबंध में हत्या का निकला। मृतक का उसकी पत्नी के प्रेमी से विवाद था। इसचे चलते ही उसने एक साथी की मदद से युवक की हत्या कर उसे प्लास्टिक की बोरी में भरकर धोलावड़ के पास फेंक दिया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

एसपी गौरव तिवारी ने बुधवार को पत्रकार वार्ता में हत्याकांड का खुलासा किया। उन्होंने पुलिस को 28 नवंबर को धोलावड़ क्षेत्र में एक लाश पड़ी होने की सूचना मिली थी। आधी लाश प्लास्टिक बोरी में और आथी खुली थी। मृतक के शरीर पर चोट के निशान भी। इससे प्रथमदृष्ट्या मामला हत्या का प्रतीत हुआ। अतः सर्वप्रथम रावटी थाना प्रभारी लोकेंद्रसिंह ठाकुर ने मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए। इसमें ज्यादा देर नहीं लगी और मृतक की पहचान वालचंद्र  डोडियार (26) निवासी जोतपुरा बिंटी होने का पता चला।

गुप्तांग गले पर धारदार हथियार से हमला कर की थी हत्या

इस आधार पर एक टीम गठित की गई। इसमें रावटी थाने के स्टाफ के अलावा बाजना थाना प्रभारी रेवलसिंह बर्डे सहित एसआई रामसिंह खपेड़, अल्केश सिंगाड़, लक्ष्मणसिंह दायदा, किशनलाल रजक आदि के साथ साईबर और फोरेंसिक टीम को भी शामिल किया गया। टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य और पीएम रिपोर्ट प्राप्त किए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक के गुप्तांग और गले पर धारदार हथियार से वार कर हत्या करने की बात पता चली।

रात को प्रेमिका से मिलने गया था युवक, उसी वक्त हो गई हत्या

जांच में पता चला कि मृतक वालचंद्र का प्रेम प्रसंग भूरीघाटी गांव के बेहरिंग मईड़ा की पत्नी के साथ थे। महिला और वालचंद्र एक ही गांव के थे। उनका प्रेम प्रसंग शादी के बाद भी बने रहे। इसके चलते ही युवक घटना वाली रात करीब 8.30 बजे महिला से मिलने भूरीघाटी में बाजना मार्ग पर पहुंचा था। इसकी भनक महिला के पति बेहरिंग को लग गई और वह भी पीछे-पीछे जा पहुंचा।

पड़ोसी युवक और एक नाबालिग की ली मदद 

एसपी तिवारी के अनुसार बेहरिंग ने वालचंद्र और अपनी पत्नी को साथ देखा तो भड़क गया। उसने दंराते से वालचंद्र पर वार कर हत्या कर दी। उसने अपने पड़ोसी विकास (20) निवासी भूरीघाटी को बुलाया। दोनों आरोपियों ने वालचंद्र की लाश को प्लास्टिक की बोरी में भरा और उसकी ही मोटरसाईकिल से ले जाकर धोलावड़ क्षेत्र में फेंक दिया। मोटरसाइकिल भी वहीं छोड़ दी। अपने गांव से एक नाबालिग को दूसरी बाइक लेकर बुलवाया और फिर दोनों उसके साथ अपने घर लौट गए।

पहले ही दिन से सही दिशा में चला अनुसंधान

पुलिस अधीक्षक ने बताया मामला अंधे कत्ल का था। टीम ने सजीदगी से मेहनत की। पहले ही दिन से अनुसंधान की दिशा सही रही जिससे आरोपियों तक पहुंचने में आसानी रही। आरोपियों की निशानदेही पर खून लगने कपड़े, हत्या में उपयोग हुआ दरांता, घटना स्थल की मिट्टी, मृतक का मोबाइल फोन भी जब्त हो गए हैं।