बारात में चाकू लेकर नाच रहा था युवक, मना किया तो पहले बारातियों पर पत्थर बरसाए फिर दुल्हन के जीजा की चाकू घोंपकर हत्या कर दी

बारात में चाकू लेकर नाचने पर मना किया तो एक युवक ने दुल्हन के जीजा की चाकू घोंप कर हत्या कर दी। इससे पहले आरोपी व उसके साथियों ने बारातियों पर पत्थर भी बरसाए।

बारात में चाकू लेकर नाच रहा था युवक, मना किया तो पहले बारातियों पर पत्थर बरसाए फिर दुल्हन के जीजा की चाकू घोंपकर हत्या कर दी
सैलाना तहसील के दिवेल गांव में दुल्हन के जीजा की हत्या।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिले की आदिवासी बहुल तहसील के दिवेल गांव में बारात में एक युवक को चाकू लेकर नाचने से मना किया तो उसने बारातियों पर पत्थर बरसा दिए। इतना ही नहीं बाद में भी विवाद किया और एक युवक की हत्या कर दी। मृतक उसी दुल्हन का जीजा है जिसके घर बारात जा रही थी। पुलिस ने मामले में आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार दिवेल में शनिवार रात को एक बारात निकल रही थी। इसमें शिवपुर निवासी सूरज दायमा नामक एक युवक चाकू लेकर नाचने लगा। उसके साथ उसके साथी भोला और जितेंद्र भी थे। यह देख नरेंद्र पिता जगदीश राठौड़ ने चाकू लेकर नाचने से मना किया लेकिन सूरज नहीं माना। इससे नरेंद्र ने सूरज को वहां से भगा दिया। इससे नाराज सूरज और उसके साथियों ने बारातियों पर पत्थर बरसा दिए और भाग निकले।

आरोपी सूरज और उसके साथी एक ढाबे जा पहुंचे। इधर, नरेंद्र राठौड़ सहित अन्य लोग उन्हें ढूंढते हुए ढाबे पहुंचे जहां दोनों पक्षों में फिर विवाद हो गया। यहां सूरज ने नरेंद्र पर चाकू से हमला बोल दिया। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और नरेंद्र को अस्पताल भिजवाया लेकिन उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हत्याकांड के मामले में आरोपी सूरज पिता गेंदालाल दायमा, उसके साथी भोला पिता राम एवं जितेंद्र पिता रामचंद्र के विरुद्ध हत्या सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

बता दें कि, मृतक नरेंद्र उसी घर का दामाद है जिस घर में बारात जा रही थी। वह नव वधू की बड़ी बहन का पति है। घटना के बाद से मांगलिक समारोह वाले घर में मातम पसर गया।