जावरा विधायक डॉ. पांडेय ने संजीवनी क्लीनिक का किया शुभारंभ, 25 से अधिक कॉलोनी-मोहल्ले वालों को मिलेगी सुविधा, 179 तरह की दवाइयां होंगी उपलब्ध

जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय ने जावरा नगर के पहले संजीवनी क्लीनिक का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा संबंधी 15 करोड़ से अधिक के कार्य हुए हैं।

जावरा विधायक डॉ. पांडेय ने संजीवनी क्लीनिक का किया शुभारंभ, 25 से अधिक कॉलोनी-मोहल्ले वालों को मिलेगी सुविधा, 179 तरह की दवाइयां होंगी उपलब्ध
जावरा में पहले संजीवनी क्लीनिक का शुभारंभ करते विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय।

स्वास्थ्य विभाग ने शुरू किया जावरा नगर का पहला संजीवनी क्लीनिक

एसीएन टाइम्स @ जावरा । स्वास्थ्य विभाग द्वारा जावरा नगर में पहला संजीवनी क्लीनिक प्रारंभ किया गया है। इसका शुभारंभ जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय ने फीता काटकर किया। आयोजन की अध्यक्षता उज्जैन दुग्ध संघ के संचालक के. के. सिंह कालूखेड़ा ने की। क्लीनिंक में 25 से अधिक कॉलोनियों और मोहल्लों के लोगों को 179 से अधिक दवाइयों सहित विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा। 

(संजीवनी क्लीनिक के शुभारंभ के अवसर पर संबोधित करते विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय)

क्लीनिक के शुभारंभ के मौके पर विधायक डॉ. पांडेय ने कहा कि वर्तमान समय में स्वास्थ्य के क्षेत्र की महत्ता आवश्यक हो गई है। प्रदेश शासन ने बेहतर चिकित्सा सुविधाओं के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। इसके फलस्वरूप कोरोना काल में नियंत्रण हो सका। कोरोना काल के समय से ही जावरा विधानसभा क्षेत्र में निरन्तर विकासशील कार्य हुए है़ं। दानदाताओं ने भरपूर सहयोग दिया है। आज स्वास्थ्य के क्षेत्र में 15 करोड़ रुपए से अधिक के कार्य विधानसभा क्षेत्र में चल रहे हैं। संजीवनी क्लीनिक के खुलने से 25 से अधिक कॉलोनियों एव मोहल्ले के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। 

क्लीनिक पर ही मिलने लगेगा प्राथमिक उपचार

इस मौके पर कालूखेड़ा ने कहा कि संजीवनी क्लीनिक के खुलने से क्षेत्रवासियों को प्राथमिक उपचार यहीं मिलने लगेगा। कोरोना काल में भी स्वास्थ्य विभाग के लोगों ने अच्छी सेवाएं दी थीं। मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर ननावरे ने क्लीनिक में होने वाले उपचार की जानकारी दी। जिला कार्यक्रम प्रबन्धक डॉ. अजहर अली ने संजीवनी क्लीनिक की महत्ता पर प्रकाश डाला। इसका क्लीनिक का लाभ गरीबों व पिछड़ी बस्ती के साथ सभी लोगों को मिलेगा। यहां179 तरह की दवाई मिलेंगी। टीकाकरण, ड्रेसिंग, इंजेक्शन और लेब आदि सुविधाएं भी मिलेंगी।

ये अतिथि रहे मंचासीन

इस अवसर पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष महेश सोनी, अशोक आंटियां, धरमचन्द चपड़ोद, अशोक सेठिया, कैलाश विजयवर्गीय, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष पूनम पटवा मंच पर अतिथि के रूप में मौजूद रहे।कार्यक्रम में नन्दकिशोर महावर, मोहन पटेल, अजय सकलेचा, राजेन्द्र श्रोत्रिय, उषा श्रोत्रिय, अजय भाटी, मनोहर पांचाल, रशीद कादरी, राजेश शर्मा, शंकर चटवानी, बसंतीलाल मईड़ा, ईना दास, गोपाल सिंह राठौर, राजेंद्र कुमार गर्ग उपस्थित थे। संचालन शैलेंद्र कुमार दवे ने किया। आभार ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. दीपक पालड़िया ने माना।