...ताकि पर्वों पर न आए कोई विघ्न ! रतलाम पुलिस ने सड़कों पर किया फ्लैग मार्च, होटल और लॉज में जांच भी की

स्वतंत्रता दिवस और त्योहारों के मद्देनजर ने रतलाम पुलिस ने फ्लैग मार्ज निकाल कर होटल और लॉज का आकस्मिक निरीक्षण किया।

...ताकि पर्वों पर न आए कोई विघ्न ! रतलाम पुलिस ने सड़कों पर किया फ्लैग मार्च, होटल और लॉज में जांच भी की
फ्लैग मार्च में शामिल पुलिस अधिकारियों ने होटल, लॉज, बस स्टैंड और स्टेशन आदि का निरीक्षण किया।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान कोई परिंदा भी पर न मार सके इसके लिए पुलिस लगातार चौकसी बरत रही है। मंगलवार को पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च किया। होटलों-ढाबों की चैकिंग भी गई।

आगामी स्वतंत्रता दिवस और त्योहारों के मद्देनज़र शहर में शांति, कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के मार्गदर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र घनघोरिया के नेतृत्व में रतलाम शहर में फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया। फ्लैग मार्च के साथ ही पूरे शहर में सघन चैकिंग अभियान भी चलाया गया।

समय रहने घटना रोकना उद्देश्य

अभियान के दौरान होटल, ढाबे, लॉज, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, धर्मशालाओं पर विशेष चैकिंग की गई। स दौरान आने-जाने वाले यात्रियों की सावधानीपूर्वक जांच की गई। पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में गश्त और निगरानी भी बढ़ा दी है। इसका उद्देश्य किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि या अवांछित घटना को समय रहते रोकना है।

ये शामिल रहे अभियान

इस अभियान में डीएसपी (यातायात) आनंद स्वरूप सोनी, डीडी नगर थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष डावर, औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी गायत्री सोनी, स्टेशन रोड थाना प्रभारी स्वराज डाबी एवं माणक चौक थाना प्रभारी अनुराग यादव सहित पुलिस बल के अन्य अधिकारी-कर्मचारी सम्मिलित रहे।