फोटो निर्वाचक नामावली के दावे-आपत्ति लेने और पीएम मत्स्य सम्पदा योजना के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 5 दिसंबर

शुक्रवार को 5 दिसंबर है। यह निर्वाचक नामावली के लिए दावे-आपत्ति प्रस्तुत करने की आखिरी तारीख है। प्रधानमंत्री मत्य संपदा योजना के आवेदन भी इसी दिन तक लिए जाएंगे।

फोटो निर्वाचक नामावली के दावे-आपत्ति लेने और पीएम मत्स्य सम्पदा योजना के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 5 दिसंबर

एसीएम टाइम्स @ भोपाल । निर्वाचन और मत्स्य पालन में रुचि रखने वालों के लिए शुक्रवार का दिन महत्वपूर्ण है। इस दिन फोटो निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए दावे-आपत्ति तथा प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के आवेदन करना की आखिरी तारीख है। जल्दी करें वरना चूक जाएंगे यह अवसर।  

मध्यप्रदेश के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कुमार कौल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मध्यप्रदेश में फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य में दावे-आपत्तियाँ दाखिल करने की अवधि 5 दिसम्बर, 2021 तक बढ़ाई गई थी। इसका उद्देश्य सभी पात्र व्यक्तियों को दावे और आपत्तियाँ दाखिल करने के लिए और समय उपलब्ध कराना है। आयोग ने पहले इसके लिए 30 नवम्बर नियत की थी।

  • इस अवधि में ऐसे पात्र मतदाता, जिनकी आयु 1 जनवरी, 2022 को अथवा उससे पूर्व 18 वर्ष हो गई है और मतदाता-सूची में उनके नाम दर्ज होने से शेष है, तो संबंधित क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारी द्वारा उनके घर जाकर सम्पर्क कर आवेदन प्राप्त किए जाएंगे।
  • 1 जनवरी, 2022 को 18 वर्ष पूर्ण कर चुके नागरिक अपना नाम मतदाता-सूची में जोड़ने के लिए पात्र होंगे। इसके लिए इन्हें बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) से सम्पर्क करना होगा। मतदाता-सूची में नाम शामिल करवाने के लिए वोटर हेल्प लाइन एप डाउनलोड कर मोबाइल के माध्यम से भी अपना नाम जोड़ सकते हैं।

इन कार्यों के लिए कर सकते हैं आवेदन

खबर का यह हिस्सा मत्स्य पालन कार्य में रुचि रखने वाले किसानों के लिए है। ऐसे किसान जो विभिन्न प्रकार से मछली पालन कर अपनी आय बढ़ाना चाहते हैं वे प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं। इसकी आखिरी तारीख 5 दिसंबर है। योजना के तहत स्वयं की भूमि पर तालाब निर्माण, आरएएस, मत्स्यबीज संवर्धन जलक्षेत्र निर्माण, केज कल्चर, बायोफ्लॉक, हैचरी, फिश फीड मील, बर्फ संयत्र-आइस प्लांट, मत्स्य परिवहन के लिए मोटर साइकिल, तीन पहिया वाहन, साइकिल, मछली की फुटकर दुकान सहित विभिन्न गतिविधियों से जुड़कर लाभ ले सकते हैं।

अनुदान का है प्रावधान, पहले आओ-पहले पाओ के तहत मिलेगा लाभ

प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के तहत अनुसूचित जाति एवं जनजाति तथा महिला को योजना प्रावधान का 60 प्रतिशत और शेष को 40 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मत्स्य पालन कर शासकीय योजनाओं का लाभ लेने के 05 दिसम्बर 2021 तक आवेदन करना होगा। आवेदन संबंधित क्षेत्रीय अधिकारी के माध्यम से प्रस्ताव जिला मत्स्योद्योग कार्यालय में प्रस्तुत करें।

जानकारी के लिए यहां करें संपर्क

सांची विकासखण्ड : क्षेत्रीय अधिकारी मोनिका डी. चौरे, मो. 8982198391

औबेदुल्लागंज व बाड़ी विकासखण्ड : क्षेत्रीय अधिकारी सुरेश कुमार मालवीय, मो. नं. 7974711011

गैरतगंज व बेगमगंज विकासखण्ड : क्षेत्रीय अधिकारी एम. डी. सारस्वत, मो. नं. 7987948746

उदयपुरा व सिलवानी विकासखण्ड : क्षेत्रीय अधिकारी जी. सी. पटेरिया, मो. नं. 9425492256