रतलाम के पूर्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के. सी. पाठक की धर्मपत्नी सरला पाठक का निधन, उठावना आज

रतलाम के पूर्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. के. सी. पाठक की धर्मपत्नी का निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार शहर के त्रिवेणी मुक्तिधाम में किया गया।

रतलाम के पूर्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के. सी. पाठक की धर्मपत्नी सरला पाठक का निधन, उठावना आज
दिवंगत सरला पाठक।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । पूर्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं वरिष्ठ एमडी डॉ. के. सी. पाठक की धर्मपत्नी सरला पाठक का अंतिम संस्कार त्रिवेणी मुक्तिधाम पर हुआ। मुखाग्नि पुत्र डॉ. हितेश पाठक ने दी। दिवंगत पाठक का उठावना 9 अप्रैल 2024 (मंगलवार) को शाम 5 बजे लायंस हाल पर होगा।

वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. पाठक की धर्मपत्नी सरला पाठक का निधन बीती रात हो गया था। 75 वर्षीय श्रीमती पाठक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बौद्धिक प्रमुख डॉ. हितेश पाठक की माता थीं। वे कुछ दिनों से अस्वस्थ थीं और इंदौर के एक निजी चिकित्सालय में उनका उपचार चल रहा था। बीती रात करीब 2:30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। उनकी अंतिम यात्रा सोमवार शाम को शास्त्री नगर स्थित उनके निवास से निकली। उन्हे अंतिम बिदाई देने के लिए बडी संख्या में लोग अंतिम यात्रा में शामिल हुए।

अंतिम यात्रा त्रिवेणी मुक्तिधाम पहुंची जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच श्रीमती पाठक का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान श्रद्धाजंलि सभा हुई जिसे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाह आशुतोष शर्मा, श्री गौड़ ब्राम्हण समाज अध्यक्ष पं. मोहनलाल दुबे, वरिष्ठ कांग्रेस नेता खुर्शीद अनवर, नागर ब्राम्हण समाज के एडवोकेट प्रदीप रावल, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. जयन्त सूभेदार, एडवोकेट प्रवीण भïट्ट, एडवोकेट सतीश पुरोहित, पत्रकार तुषार कोठारी आदि ने सम्बोधित किया।

ये शामिल हुए अंतिम विदाई देने

मुक्तिधाम पर डॉ. लेखराज पाटीदार, डॉ. भरत निनामा, डॉ. दिनेश भूरिया, पत्रकार जीतेन्द्र सिंह सोलंकी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वीरेन्द्र वाफगांवकर, राजेश पटेल, भारतीय मजदूर संघ के दिलीप मेहता बड़ी संख्या में डॉक्टर, जनप्रतिनिधि, गणमान्य जन उपस्थित रहे।