रतलाम-नीमच ब्रॉडगेज रेल लाइन दोहरीकरण के लिए 7 दिन में पूरा करें माइक्रो सर्वेक्षण- कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी

नीमच-रतलाम ब्रॉडगेज रेल लाइन दोहरीकरण के लिए जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। इसके लिए रतलाम कलेक्टर ने अधिकारियों को 1 सप्ताह में माइक्रो सर्वेक्षण करने के निर्देश दिए हैं।

रतलाम-नीमच ब्रॉडगेज रेल लाइन दोहरीकरण के लिए 7 दिन में पूरा करें माइक्रो सर्वेक्षण- कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी
रतलाम नीमच ब्रॉडगेज रेल लाइन दोहरीकरण।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । नीमच-रतलाम ब्रॉडगेज रेल लाइन दोहरीकरण परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण को लेकर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में रेलवे व जिला प्रशासन के अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। इसमें कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने दोनों विभागों का संयुक्त सर्वेक्षण अगले 7 दिवस में पूरा करने के निर्देश दिए ताकि अधिग्रहित की जाने वाली जमीन की मांग की जा सके। बैठक में अपर कलेक्टर एम. एल. आर्य, जावरा एसडीएम हिमांशु प्रजापति तथा कालूखेड़ा, पिपलौदा व जावरा के तहसीलदार भी उपस्थित रहे।

नीमच-रतलाम ब्रॉडगेज रेल लाइन दोहरीकरण परियोजना में रतलाम ग्रामीण तथा रतलाम शहर में सर्वेक्षण पूरा हो चुका है। जावरा अनुविभाग क्षेत्र में सर्वेक्षण होना है। जावरा क्षेत्र के माननखेड़ा, ढोढर, लसूड़िया नाथी, भैंसाना, जावरा, लोहारी तथा बड़ायला चौरासी में निजी जमीनों का सर्वेक्षण होना है। इसके बाद चिन्हित जमीन अधिग्रहित की जाएगी। इसके मद्देनजर कलेक्टर ने बारीकी से सर्वेक्षण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि माइक्रो सर्वेक्षण में जमीन के अलावा पेड़, निर्माण स्थल सहित अन्य सभी जानकारी बिंदुवार शामिल कर विस्तृत रिपोर्ट एक सप्ताह में प्रस्तुत करें।