मध्य प्रदेश में जल्द शुरू होगा व्यापार एवं उद्योग लोन, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जॉन बर्ला ने अभा जैन अल्पसंख्यक महासंघ को किया आश्वस्त

अखिल भारतीय जैन अल्पसंख्यक महासंघ के प्रतिनिधिमंत्री ने अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जॉन बर्ला से मुलाकात की। मंत्री ने मध्य प्रदेश में जल्द ही व्यापार एवं उद्योग लोन उपलब्ध कराने के लिए आस्वस्त किया।

मध्य प्रदेश में जल्द शुरू होगा व्यापार एवं उद्योग लोन, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जॉन बर्ला ने अभा जैन अल्पसंख्यक महासंघ को किया आश्वस्त
मंत्री बर्ला को मांग पत्र सौंपते अखिल भारतीय जैन अल्पसंख्यक महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित गांधी एवं समीप हैं सौरभ भंडारी (रतलाम)।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । भारत के प्रधान मंत्री का एक नारा है ‘सबका साथ सबका विकास।’ जैन समाज के विकास के लिए भी सरकार कटिबद्ध है। समाज की आर्थिक उन्नति और तीर्थों के जीर्णोद्धार में आ रही समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण किया जाएगा। अल्पसंख्यक समुदाय को 30 लाख का एनएमडीएफ़सी द्वारा दिए जाने वाला व्यापार एवं उद्योग लोन भी मध्य प्रदेश में जल्द शुरू किया जाएगा।

यह आश्वासन भारत सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जॉन बर्ला ने जैन समाज की अल्पसंख्यक मामलों की शिखर संस्था अखिल भारतीय जैन अल्पसंख्यक महासंघ को दिया है। महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित गांधी के नेतृत्व में मंत्री बर्ला से मिला था। प्रतिनिधिमंडल में रतलाम के सौरभ भंडारी भी शामिल थे। भंडारी के अनुसार अल्पसंख्यक मंत्री बर्ला से अल्पसंख्यक समुदाय को 30 लाख का एनएमडीएफ़सी द्वारा दिए जाने वाला व्यापार एवं उद्योग लोन मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में विसंगतियों से पूर्ण होने के कारण नहीं मिल पाने की जानकारी दी गई।

ये समस्याएं भी बताईं

महासंघ ने मांग की कि विसंगतियों को दूर कर समाज को इसका लाभ दिलाया जाए। इसके साथ ही जैन समाज की पाठशालाओं में महिला को विज्ञान, कंप्यूटर शिक्षा हेतु शासन द्वारा योजना बनाने का निवेदन किया तथा पाठशाला शिक्षकों को मानदेय और बनारस में चन्द्रावती तीर्थ के जीर्णोद्धार में पुरातत्व विभाग द्वारा आ रही समस्याओं से भी अवगत कराया। उनके शासन द्वारा इसके विकास की योजना बनाकर कार्यवाही करने के लिए निवेदन किया गया।