आप बेरोजगार हैं और आत्मनिर्भर बनना चाहते हैं तो यह खबर जरूर पढ़ें, इसमें आपके काम की तीन महत्वपूर्ण जानकारियां हैं

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना एवं मुख्यमंत्री सशक्तिकरण योजना के तहत शासन द्वारा आत्मनिर्भर बनने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। इसके लिए आप आवेदन कर सकते हैं। वैकमेट इंडिया लिमिटेड कंपनी द्वारा आईटीआई में कैंपस प्लेसमेंट भी किया जाएगा।

आप बेरोजगार हैं और आत्मनिर्भर बनना चाहते हैं तो यह खबर जरूर पढ़ें, इसमें आपके काम की तीन महत्वपूर्ण जानकारियां हैं

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शिक्षित बेरोजगारों और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार द्वारा अलग-अलग योजनाएं संचालित की जा रही है। इनमें महिला बाल विकास विभाग के माध्यम से संचालित मुख्यमंत्री सशक्तिकरण और उद्योग विभाग के माध्यम से संचालित मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजनाएं हैं। इसके तहत आऴेदन कर आप आत्मनिर्भर बन सकते हैं। इसके अलावा वैकमेट इंडिया लिमिटेड कंपनी द्वारा आईटीआई उत्तीर्ण युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कैम्पस प्लेसमेंट भी करिया जाएगा।

मुख्यमंत्री सशक्तिकरण योजना के तहत 10 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री सशक्तिकरण योजना अन्तर्गत विपत्तिग्रस्त महिलाओं के पुनर्वास हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। महिला एवं बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी रजनीश सिन्हा ने बताया कि आवेदन वन स्टॉप सेन्टर (कालिका माता मंदिर - नेशनल टॉवर के सामने) 10 फरवरी 2022 की शाम 5.00 बजे तक आवेदन किए जा सकेंगे। आवेदन की अन्य शर्तों तथा विस्तृत विवरण के लिए वन स्टॉप सेंटर महिला एवं बाल विकास विभाग के दूरभाष क्रमांक 07412-297544 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

इनके लिए है यह योजना- जिले की विपत्तिग्रस्त महिलाएं बलात्कार से पीड़ित, दुर्व्यवहार से बचाई गई, बीपीएल परिवार की, एसिड विक्टिम, जेल से रिहा, परित्यक्ता, तलाकशुदा बीपीएल परिवार की, शासकीय, अशासकीय वसतिगृह / बालिका गृह, अनुरक्षण गृह आदि गृहों में निवासरत बालिकाएं, दहेज एवं अग्नि प्रताड़ित महिलाएं। सामान्य वर्ग से होने पर उम्र 45 वर्ष से कम हो। यदि वे विधवा, परित्यक्ता, तलाकशुदा, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग की होने पर 50 वर्ष तक की महिलाएं भी आवेदन कर सकती हैं।

यह योग्यता जरूरी- फार्मेसी, नर्सिग, फिजियोथैरेपी, आया, दाई, वार्ड परिचर, ब्यूटीशियन, शार्ट टर्म मैनेजमेंट कोर्स (कुकिंग/ बेकिंग), आईटीआई, पॉलिटेक्निक, हॉस्पिटेलिटी, होटल, इवेंट मैनेजर, प्रयोगशाला, सहायक, बीएड / डीएड (केवल शासकीय संस्थाओं से निर्धारित है) प्रशिक्षण में पाठ्यक्रम अनुसार न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता अनिवार्य है। 

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में 18 से 40 वर्ष तक के आवेदक कर सकते हैं आवेदन

शिक्षित युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना संचालित की जा रही है।योजना स्वयं का उद्योग, सेवा व्यवसाय, उद्यम स्थापित करने हेतु बैंकों के माध्यम से कम ब्याज दर पर कॉलेटरल फ्री लोन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लागू की गई है। योजना का क्रियान्वयन सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम विभाग द्वारा जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के माध्यम से किया जाएगा। योजना का संचालन ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से होगा। मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में जो परियोजनाएं पात्र रहेंगी उनमें उद्योग इकाई के लिए1लाख से50लाख तक की परियोजना सेवा इकाई एवं खुदरा व्यवसाय हेतु 1 लाख से 25 लाख तक की परियोजनाएं स्थापित की जा सकती हैं।

वित्तीय सहायता अन्तर्गत सभी वर्गों के हितग्राही को बैंक द्वारा वितरित/शेष ऋण पर 3 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से ब्याज अनुदान, अधिकत सात वर्षों तक (मोरेटोरियम अवधि सहित) देय होगा। (राशि प्रतिपूर्ति वार्षिक आधार पर प्रदान की जाएगी। एनपीए अवधि के लिए कोई ब्याज अनुदान स्वीकार्य नहीं होगा।) गारंटी फीस (सीजीटीएमएसई) प्रचलित दर से अधिकत सात वर्षों तक (मोरेटोरियम अवधि सहित) रहेगी।

यह है पात्रता- आवेदक मध्यप्रदेश का स्थानीय निवासी हो उसकी आयु 18 से 40 वर्ष के मध्य हो। न्यूनतम 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण हो। आवेदक वर्तमान में राज्य अथवा केन्द्र सरकार की किसी अन्य स्वरोजगार योजना का हितग्राही न हो। परिवार की वार्षिक आय 12 लाख रुपए से अधिक नहीं हो। पात्र परियोजनाएं- उद्योग (विनिर्माण), सेवा एवं व्यवसाय क्षेत्र की समस्त परियोजनाएं जो सीजीटीएमएसई अन्तर्गत बैंक ऋण गारंटी के लिए पात्र है। आवेदक अथवा उसके परिवार का कोई सदस्य अगर आयकरदाता है तो वहां उनकी पिछले तीन वर्षों की आयकर विवरणियां आवेदन के साथ संलग्न करेगा। योजना का लाभ केवल नवीन उद्यमों की स्थापना हेतु देय होगा। इस योजना के प्रावधान सभी वर्गों के आवेदकों के लिए समान रहेंगे। अधिक जानकारी के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र रतलाम से कार्यालयीन समय में सम्पर्क किया जा सकता है।

वैकमेट इंडिया लिमिटेड कंपनी द्वारा आईटीआई उत्तीर्ण के लिए कैंपस प्लेसमेंट 10 को

शासकीय आईटीआई संस्था परिसर में आगामी 10 फरवरी को उज्जैनी जिला धार की वैकमेट इंडिया लिमिटेड कंपनी द्वारा आईटीआई उत्तीर्ण पुरुष युवाओं को रोजगार देने के लिए प्लेसमेंट आयोजित किया जाएगा। उक्त जानकारी आईटीआई प्राचार्य यू. पी. अहिरवार द्वारा दी गई।