कस्बों का भी होगा कायाकल्प : नामली में 31 लाख रुपए की लागत से बनने वाले डामर रोड का विधायक दिलीप मकवाना ने किया भूमि पूजन

रतलाम के नामले में विधायक दिलीप मकवाना द्वारा सड़क निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया। कायाकल्प योजना के तहत बनने वाली सड़क पर करीब 31 लाख रुपए की लागत आएगी।

कस्बों का भी होगा कायाकल्प : नामली में 31 लाख रुपए की लागत से बनने वाले डामर रोड का विधायक दिलीप मकवाना ने किया भूमि पूजन
विधायक दिलीप कुमार मकवाना कुदाली चलाकर सड़क निर्माण कार्य का श्रीगणेश करते हुए।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रतलाम कायाकल्प योजना के तहत आगामी दिनों में कस्बों का भी कायाकल्प होगा। इस क्रम में नामली में 31 लाख रुपए की लागत से बनने वाले डामर रोड का भूमि पूजन विधायक दिलीप कुमार मकवाना और भाजपा जिला अध्यक्ष द्वारा किया गया है। 

योजना अंतर्गत चौपड़ा चौराहा से फोरलेन और नवीन बस स्टैंड से आम्बेडकर चौराहा तक मार्ग का निर्माण होगा। नगर परिषद नामली क्षेत्र में भूमि पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। विधायक मकवाना ने बताया कि क्षेत्रवासियों की मांग के अनुरूप इसका निर्माण कार्य कराया जा रहा है। योजना के तहत उक्त मार्ग के निर्माण से यहां से गुजरने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी।

भूमि पूजन कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष अनीता परिहार, उपाध्यक्ष पूजा श्रीनाथ योगी, वरिष्ठ नेता बाबूलाल कर्णधार, मदनलाल परमार, राधेश्याम चंद्रवशी, श्याम सुंदर परिहार, अजय जोगचंद, प्रहलाद संत, मोहनलाल सारा, बबलू बन्ना, कैलाश जाट, जगदीश बंधु आदि उपस्थित रहे।