Admission open : इस स्कूल में ऐसा क्या है खास कि पहले ही दिन 300 विद्यार्थी पहुंचे प्रवेश लेने, अफसर भी लगा रहे एप्रोच, 23 मार्च के बाद नहीं लिए जाएंगे आवेदन

रतलाम शहर का एक स्कूल लोकप्रियता की सीढ़ियां चढ़ते हुए इस मुकाम पर पहुंच गया है कि यहां प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने के पहले ही दिन 300 लोग आवेदन लेने पहुंच गए। स्थान सीमित होने से यहां सिर्फ 23 मार्च तक ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।

Admission open : इस स्कूल में ऐसा क्या है खास कि पहले ही दिन 300 विद्यार्थी पहुंचे प्रवेश लेने, अफसर भी लगा रहे एप्रोच, 23 मार्च के बाद नहीं लिए जाएंगे आवेदन
सीएम राइज शासकीय विनोबा स्कूल रतलाम में प्रवेश शुरू।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शासकीय विबोबा स्कूल को सीएम राइस स्कूल का दर्जा मिलते ही न सिर्फ इसका कायाकल्प हो गया है बल्कि यहां बच्चों को प्रवेश दिलाने के लिए लोगों में होड़ भी लगने लगी है। नए शिक्षण सत्र 2024-25 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने के पहले ही दिन 300 विद्यार्थी प्रवेश लेने के लिए पहुंच गए।

रतलाम शहर में स्थित सीएम राइस शासकीय विनोबा स्कूल में नए शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्राचार्य संध्या वोरा ने बताया कि सिर्फ कक्षा 1, 6 और 9 में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए ही प्रक्रिया शुरू चल रही है। स्थान अभाव के कारण केवल रिक्त सीट पर ही प्रवेश होगा। इसके लिए 23 मार्च तक आवेदन किए जा सकेंगे। इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। रिक्त सीटों की जानकारी विद्यालय के सूचना पटल पर प्रदर्शित कर दी गई है। प्रवेश लॉटरी के माध्यम से होगा। 

पढ़ाई, यूनिफॉर्म और बस भी निःशुल्क

प्राचार्य वोरा के अनुसार कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क देय नहीं है। यूनिफॉर्म भी संस्था द्वारा ही प्रदान की जाएगी। कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए भी न्यूनतम शुल्क निर्धारित है। हाईस्कूल और हायर सेकंडरी स्कूल के विद्यार्थियों को सिर्फ यूनिफॉर्म का शुल्क देना होगा। विद्यालय में शासन द्वारा नि:शुल्क बस की सुविधा भी शुरू कर दी गई है।

हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यम होती है पढ़ाई

उप प्राचार्य गजेन्द्र सिंह राठौर के अनुसार विद्यालय में अंग्रेजी और हिंदी दोनों माध्यमों में पढ़ाई की सुविधा है। दोनों माध्यमों में एनसीईआरटी का सिलेबस पढ़ाया जा रहा है। दोनों माध्यमों में पढ़ाने के लिए उच्च प्रशिक्षित और चयनित शिक्षकों की टीम है। विद्यालय की लोकप्रियता का अनुमान इसी बात से लगा सकते हैं कि पहले ही दिन 300 विद्यार्थियों ने विद्यालय की इन कक्षाओं में प्रवेश लेने के लिए आवेदन दिए हैं। नया शैक्षणिक सत्र 1 अप्रैल 2024 को शुरू हो जाएगा।

अफसर और वीआईपी भी लगा रहे एप्रोच

सीएम राइज स्कूल प्रवेश दिलवाने के लिए सिर्फ आमजन ही नहीं, खास भी रुचि ले रहे हैं। आलम यह है कि कई अफसर भी अपने बच्चों को प्रवेश दिलाने के लिए एप्रोच लगाने में पीछे नहीं हट रहे। गत वर्ष भी जिले की एक महिला अधिकारी ने तो अपने दो बच्चों की पढ़ाई के लिए इसी विद्यालय को प्राथमिकता दी थी। राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक भी अपने बच्चों को यहीं पढ़ाने में गर्व महसूस कर रहे हैं। इसकी मुख्य वजह है कि यहां के शिक्षकों का अध्यापन के प्रति समर्पण, लगन और मेहनत। इसके चलते यह संस्था सिर्फ एक विद्यालय नहीं बल्कि संस्कार शाला के रूप में अपनी पहचान बना रही है।