रतलाम में पहली बार ऐसी स्पर्धा : मप्र राज्य स्तरीय रात्रिकालीन प्रो कबड्डी प्रतियोगिता 6 एवं 7 अप्रैल को, बैठक में सदस्यों को दी जिम्मेदारियां

रतलाम में पहली बार राज्य स्तरीय प्रो कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। स्पर्धा 6 और 7 अप्रैल को होगी।

रतलाम में पहली बार ऐसी स्पर्धा : मप्र राज्य स्तरीय रात्रिकालीन प्रो कबड्डी प्रतियोगिता 6 एवं 7 अप्रैल को, बैठक में सदस्यों को दी जिम्मेदारियां
दो दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी स्पर्धा 6 अप्रैल से रतलाम में।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । दो दिवसीय मध्य प्रदेश राज्य स्तरीय रात्रिकालीन प्रो कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन रतलाम में किया जाएगा। 6 अप्रैल सो हने वाली प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर बैठक आहूत की गई। इसमें सदस्यों को जिम्मेदारियां दी गईं।

दो दिवसीय प्रो कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 6 एवं 7 अप्रैल को स्थानीय न्यूज बाजना बस स्टैंड स्थित वीर सावरकर कॉम्प्लेक्स पर होगा। प्रतियोगिता 6 अप्रैल को शाम 4 बजे होगा। दोनों दिन शाम 4 से रात 11 बजे तक मैच होंगे। आयोजन के लिए वीर सावरकर परिसर में समिति की बैठक हुई। इसमें कार्यक्रम संयोजक शुभम चौहान ने सभी सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंपी।

रतलाम में पहली बार हो रही ऐसी स्पर्धा

संयोजक चौहान ने बताया कि ऐसी प्रतियोगिता पहली बार रतलाम में आयोजित हो रही है। इसमें प्रथम पुरस्कार 22 हजार 222 रुपए, द्वितीय पुरस्कार 11 हजार 111 रुपए तथा तृतीय पुरस्कार 5 हजार 555 रुपए रखा गया है।

ये रहे उपस्थित

बैठक में रामबाबू शर्मा, नंदकिशोर पंवार, राकेश मिश्रा, योगेश चौहान, दीपसिंह देवड़ा, चिराग असरानी, अंकित पांचाल, विकास पंचाल, लोकेंद्र सोलंकी, यशवंत चौधरी, वैभव जाट, विशाल राठौर, प्रदीप पंवार, प्रद्युम्न राजपुरोहित, पं शिवम शर्मा, शुभम शर्मा, मयंक चौहान, लखन चौहान, पलकेश चौहान, बाबू गोसर, सुमित शर्मा, देवेंद्र सोनगरा, केशवसिंह शक्तावत, दीपक पंवार, वीर बना, संजय परमार, राजेंद्र सिसौदिया, पुनीत वाल्मीकि उपस्थित थे।