गुंडे अज्जू शेरानी को कलेक्टर सूर्यवंशी ने फटकारा, कहा- अब किसी को धमकाया तो नेस्तनाबूद कर दूंगा, पुलिस ले गई थाने, देखें वीडियो...

रतलाम कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी का रौद्र रूप एक बार फिर नजर आया। उन्होंने रतलाम के हिस्ट्रीशीटर गुंडे अज्जू शेरानी को उसी की भाषा में फटकार लगाई।

गुंडे अज्जू शेरानी को कलेक्टर सूर्यवंशी ने फटकारा, कहा- अब किसी को धमकाया तो नेस्तनाबूद कर दूंगा, पुलिस ले गई थाने, देखें वीडियो...
गुंडे अज्जू शेरानी को नेस्तनाबूद करने की चेतावनी देते कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी के दो दिन में दो रूप देखने को मिले। एक दिन पूर्व एक बालिक की करुण पुकार पर दिल पसीज गया तो अगले ही दिन गुंडे की हरकतों के बारे में सुनकर आग बबूला हो गए। शहर की मिड टाउन कॉलोनी में लोगों को जमीनों के कब्जे दिलाने पहुंचे कलेक्टर ने गुंडे अज्जू शेरानी को उसी की भाषा में फटकार लगाई। दू-टूक कहा, कि- अगर लोगों को डराया-धमकाया तो नेस्तनाबूद कर दूंगा। बाद में मौके पर मौजूद पुलिस अज्जू को थाने ले गई।

सेव, सोना, साड़ी और सट्टे अलावा रतलाम यहां के माफिया और गुंडों के लिए भी (कु)ख्यात है। जिन गुंडों पर नकेल कसने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है उस पर कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी को कार्रवाई करना पड़ रही है। ऐसा ही एक नाम हिस्ट्रीशीटर अज्जू शेरानी का है। स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के इस गुंडे को मंगलवार को कलेक्टर सूर्यवंशी ने उसी की भाषा में समझाया।

मामला शहर की मिड टाउन कॉलोनी क्षेत्र का है जहां के जमीन मालिकों को अज्जू शेरानी द्वारा धमकाए जाने की शिकायत कई दिनों से मिल रही थी। मंगलवार को भी ऐसी ही शिकायत मिली तो कलेक्टर प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस बल के साथ मिड टाउन कोलोनी जा धमके। उन्होंने हिस्ट्रीशीटर अज्जू को भी बुलवा लिया। वह आते ही लोंगों द्वारा उसकी जमीन पर कब्जा किए जाने का आरोप लगाने लगा। जिससे कलेक्टर भड़क गए और अड़े हाथ लेते हुए सख्त लहजे में नेस्तनाबूद कर देने तक चेतावनी दे डाली। उन्होंने कहा कि लोगों को डराना-धमकाना बंद नहीं किया तो सारी गुडागर्दी भूला दूंगा। 

मंडी बंद कराने की दी धमकी

कलेक्टर का उग्र रुख देख स्टेशन रोड पुलिस भी हरकत में आ गई और हिस्ट्रीशीटर अज्जू शेरानी को थाने ले गई। इस दौरान भी अज्जू की अकड़ बरकरार थी और वह बार-बार पुलिसकर्मियों को घूर रहा था। पुलिस वाहन में बैठने के दौरान उसने अपने साथी को कृषि मंडी बंद कराने के लिए भी कहा। इस दौरान मौके पर एसडीएम संजीव केशव पांडेय, सीएसपी हेमंत चौहान, स्टेशन रोड थाना प्रभारी किशोर पाटनवाला आदि मौजूद थे। 

पिछले साल जनवरी में अवैध निर्माण पर चला था बुल्डोजर

बता दें कि अज्जू शेरानी के विरुद्ध कई केस दर्ज हैं। पिछले साल जनवरी में शेरानी के खाचरोद रोड स्थत अवैध निर्माण पर प्रशासन ने बुल्डोजर चलाया था। बाद में उसके खिलाफ रासुका की कार्रवाई भी की गई थी। बावजूद वह क्षेत्र के लोगों को अपनी जमीनों पर निर्माण नहीं करने दे रहा था और डरा-धमका रहा था। 

जारी रहेगी कार्रवाई

कलेक्टर सूर्यवंशी ने मीडिया को बताया लोगों से माफिया अज्जू शेरानी द्वारा डराने-धमकाने की शिकायत मिली थी। इसके तहत आज कार्रवाई की गई। मौके पर पहुंच कर लोगों को जमीनों का कब्जा दिलाया गया है। आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के विरुद्ध कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।