धर्म संस्कृति : अमर बलिदानी श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि (23 जून) पर होगी खाटूश्याम भजन संध्या, आकाश अग्रवाल प्रस्तुत करेंगे भजन
अमर बलिदानी श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर होने वाली भजन संध्या के लिए सुधाकर राव मराठा मित्र मंडल द्वारा बैठकों का आयोजन कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । अमर बलिदानी श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि (23 जून) पर विभिन्न आयोजन होंगे। इस मौके पर सुधाकर राव मराठा मित्र मंडल द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। आयोजन को लेकर जगह-जगह बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को भी बैठकें हुई जिसमें तैयारियों को लेकर चर्चा की गई।
खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन रविवार को शाम 7.30 बजे से शहर के कालिका माता मंदिर परिसर में होगा। इसमें प्रसिद्ध भजन गायक देवास के आकाश अग्रवाल बाबा श्याम से जुड़े भजन प्रस्तुत करेंगे। आयोजन की तैयारी को लेकर जगह-जगह बैठकों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में सखवाल नगर में खाटूश्याम मंदिर पर समिति के सदस्यों की बैठक हुई। इससे पहले भक्तों ने आरती की। पं. कमलेश जोशी की उपस्थिति में हुई बैठक में भजन संध्या के प्रचार-प्रसार के लिए आह्वान किया गया। इसी तरह पालसोड़ा, पंचेड़ और नामली में भी बैठकें हुईं।
सुधाकर राव मराठा का किया स्वागत
बैठकों के दौरान सुधाकर राव मराठा का मित्र मंडल द्वारा स्वागत किया गया। इस दौरान सुनील दुबे, रीतेश नाथ, आशीष शिवहरे, विजय राठौड़, पालसोड़ा सरपंच व्यास, कचरू राठौड़, गजेंद्र सिंह राठौर, नारायण पटेल, लोकेंद्र सिंह, कीर्ति जायसवाल, पुखराज जाट, बाबूलाल कर्णधार, विवेक चौधरी सहित बड़ी संख्या में युवा एवं मातृशक्ति उपस्थित रही। गीता मंदिर रतलाम में शेरसिंह द्वारा युवाओं एवं नगर के प्रतिष्ठित नागरिकों की बैठक हुई।