ALERT ! रतलाम शहर के इन इलाकों में महंगी होने वाली है जमीन, जिला मूल्यांकन समिति ने लिया 10 से 30 फीसदी तक दाम बढ़ाने का निर्णय
आप आशियाना खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपको मायूस कर सकती है। दरअसल, कलेक्टर की अध्यक्षता वाली जिला मूल्यांकन समिति की बैठक में शहर के कुछ इलाकों की गाइडलाइन में वृद्धि प्रस्तावित है। यानी अब आवास या भूमि खरीदने के लिए आपको ज्यादा रुपया खर्च करना पड़ेगा।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शहर व आसपास के इलाकों की जमीनों के दाम बढ़ने वाले हैं। इसकी वजह जिला मूल्यांकन समिति की बैठक में जमीनों की गाइडलाइन बढ़ाने को लेकर हुआ निर्णय है। जिला स्तर पर प्रस्तावित गाइडलाइन को केंद्रीय समिति को भेजा गया है। वहां से मंजूरी मिलते ही नई दरें लागू हो जाएंगी।
जानकारी के अनुसार कलेक्टर राजेश बाथम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय मूल्यांकन समिति की बैठक आहूत की गई। इसमें रतलाम शहर और नगर निगम की सीमा से लगे ग्रामीण इलाकों की गाइडलाइन बढ़ाने का निर्णय हुआ है। जिन इलाकों और कॉलोनियों की गाइडलाइन बढ़ाना प्रस्तावित है उनकी संख्या 55 से अधिक बताई जा रही है। प्रस्तावित वृद्धि 10 से 30 फीसदी तक है। ये वे इलाके हैं जहां मौजूदा गाइड लाइन से ज्यादा दर पर रजिस्ट्रियां हो रही हैं।
केंद्रीय समिति के पाले में गेंद
जिला मूल्यांकन समिति द्वारा वृद्धि का प्रस्ताव केंद्रीय समिति को भेजा गया है। अगर केंद्रीय समिति इन प्रस्तावों को मंजूरी दे देती है तो आगामी दिनों में जमीनों के दाम में 10 से 30 फीसदी तक का इजाफा हो सकता है। यह पहली बार है जब जमीन की कीमतों में सालभर के भीतर दो बार इजाफा होगा।
सरकार की जेब भरेगी, खरीददार की कटेगी
प्रस्तावित गाइडालइन लागू होने से सरकार के राजस्व में तो इजाफा होगा लेकिन अपने सपनों का आशियाना बनाने की आस लगाए बैठे लोगों की जेब पर आर्थिक भार पड़ेगा। गाइड लाइन बढ़ने से लोगों को रजिस्ट्री करवाने पर मौजूदा दर के हिसाब से 10 से 30 फीसदी अधिक स्टाम्प ड्यूटी चुकाना होगी।
नोट- गाइड लाइन प्रति वर्ग मीटर में। इनके अलावा डोसीगांव में नगर निगम सीमा को छोड़कर और जावरा रोड पर बोहरे की चाल को छोड़कर अन्य हिस्से में 10 से 30 फीसदी तक की वृद्धि प्रस्तावित है। इसी तरह करमदी रोड पर नगर निगम की सीमा को छोड़ कर 15 प्रतिशत तक गाइडालइन बढ़ने के आसार हैं।