सरकारी विभागों में 5 दिन की वर्किंग व्यवस्था अभी जारी रहेगी, पहले 31 दिसंबर 2022 तक के लिए ही लागू थी व्यवस्था
मप्र शासन ने शासकीय कर्मचारियों की सप्ताह में 5 दिन की वर्किंग को आगामी आदेश तक बढ़ा दिया है।
मप्र के सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश
एसीएन टाइम्स @ भोपाल । मप्र के सरकारी विभागों में लागू सप्ताह में 5 दिन की वर्किंग की व्यवस्था अभी यथावत रहेगी। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में मंगलवार को आदेश जारी कर दिया है।
कोरोना काल में एहतियात के चलते प्रदेश के सरकारी विभागों व दफ्तरों में सप्ताह में 5 दिन (सोमवार से शुक्रवार तक) की वर्किंग की व्यवस्था लागू की गई थी। पूर्व में जारी आदेश के अनुसार यह व्यवस्था 31 दिसंबर 2022 तक के लिए ही लागू की गई थी।
सामान्य प्रशासन विभाग ने इस व्यवस्था को निरंतर रखने का निर्णय लिया है। सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. श्रीनिवास शर्मा के हस्ताक्षर से जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि आगामी आदेश तक सप्ताह में 5 दिन की वर्किंग ही लागू रहेगी। इस आदेश से कर्मचारियों को राहत मिली है।