बुलडोजर देख नेता बोले- इस बोर्ड को कुछ हुआ तो बहुत गलत हो जाएगा, प्रशासन ने आंखें तरेरी तो निकल गई हेकड़ी, सातरुंडा में भी हटने लगे अतिक्रमण

रतलाम शहर में यातायात में बाधक अतिक्रमण सोमवार को भी हटाए गए। स्टेशन रोड पर हुई कार्रवाई के दौरान भाजपा के एक नेता ने अमले को धमकाया भी। उधर, हादसे के बाद सातरुंडा में भी अतिक्रमण हटाने शुरू हो गए हैं।

 शहर से लेकर सातरुंडा चौराहे तक अतिक्रमणों पर चले बुलडोजर, कलेक्टर बोले- यातायात में बाधक हर चीज हटेगी

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शहर में शुरू हुई यातायात में बाधक अतिक्रमण हटाने कार्रवाई रविवार को हुए हादसे के बाद सातरुंडा चौराहे तक भी पहुंच गई। सोमवार को शहर के स्टेशन रोड पर बुलडोजर और सरकारी अमला अतिक्रमण हटाने पहुंचा तो भाजपा के एक नेता की त्योरियां चढ़ गईं। उन्होंने अमले को धमकाया कि- अगर उनके बोर्ड को कुछ भी हुआ तो बहुत गलत हो जाएगा। हालांकि जैसे अफसरों ने आंखें तरेरीं तो विरोध कर नेता की हेकड़ी हवा हो गई। प्रशासन ने किसी को कोई मौका नहीं दिया। उधर, सातरुंडा चौराहे पर भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू हो गई। कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी साफ कहा है कि यातायात में बाधा बनने वाला कोई भी निर्माण छोड़ा नहीं जाएगा।

कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी का दबंग रुख सोमवार को भी लोगों को देखने को मिला। स्टेशन रोड से शहर और कलेक्टोरेट तक यातायात में बाधा बनने वाले अवैध कब्जे तोड़ने के लिए सोमवार को नगर निगम व जिला प्रशासन का अमला पुलिस बल के साथ स्टेशन रोड पर जा धमका। यहां होटलों के बाहर का स्थायी और अस्थायी अतिक्रमण तोड़ने के लिए जैसे ही नगर निगम का अमला बुलडोजर लेकर आगे बढ़ा, स्टेशन रोड पर भाजपा से जुड़े एक व्यापारी ने उसे रोकने का प्रयास किया। इस दौरान अमले की व्यापारी और भाजपा नेता से बहस हो गई। एक भाजपा नेता ने तो लगभग धमकाने वाले अंदाज में निगम के अधिकारियों व अमले से कहा कि- अगर इस बोर्ड व दुकान को कुछ भी हुआ तो बहुत गलत हो जाएगा।

यह भी देखें... कलेक्टर ने हाथ जोड़कर अतिक्रमणकारी से कहा, सड़क खाली है इस पर भी आ जाइये, फिर बोले- बनाओ इनका चालान

भाजपा नेता की यह धमकी स्टेशन रोड टीआई किशोर पाटनवाला को नागवार गुजरी। उन्होंने पुलिसिया अंदाज में सीधे ही पूछ लिया कि- क्या गलत हो जाएगा? यह सुनते ही भाजपा नेता के सुर बदल गए और ‘गलत होने’ वाली बात की अलग ही व्याख्या करने लगे। उनका कहना था वे खुद ही अपना निर्माण पीछे कर लेंगे, इसके लिए उन्हें एक-दो दिन का समय मिलना चाहिए। हालांकि अमले ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया। मौके पर मौजूद निगम के इंजीनियर जी. के. जायसवाल का इशारा मिलते ही निगम कर्मी ने अतिक्रमण पर बुलडोजर लेकर टूट पड़ा। स्टेशन रोड स्थित होटलों के अतिक्रम तोड़ने के दौरान एक बांस गिरने से निगम अधिकारी को चोट भी आई गई।

पक्षपात पूर्ण कार्रवाई के मैसेज चले तो आ गया गुस्सा

जिस समय बहस चल रही थी उसी दौरान सोशल मीडिया पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में पक्षपात होने के मैसेज फॉर्वर्ड होने लगे। मैसेज कलेक्टर और एसपी सहित अन्य अफसरों तक भी पहुंच गए। पक्षपात की आशंका पर सच्चाई की मुहर न लग जाए इसलिए कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी और एसपी अभिषेक तिवारी ने खुद ही मोर्चा संभालने निकल पड़े। बीते कुछ दिन में यह चौथा मौका था जब कलेक्टर यातायात में बाधक अतिक्रमण हटवाने के लिए खुद सड़कों पर उतरे थे। उन्होंने दिलबहार चौराहे से लेकर रेलवे स्टेशन तक स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अपने रुख से साफ कर दिया कि कार्रवाई पर किसी भी प्रकार के दबाव समूह को हावी नहीं होने दिया जाएगा। कलेक्टर ने निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट को एमओयू का उल्लंघन करने वालों की दुकानों, मकानों को सूचीबद्ध तक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

रेलवे के शॉपिंग कॉमप्लेक्स के बाहर उखाड़ दिए पेवर ब्लॉक

कलेक्टर व एसपी ने स्टेशन रोड का जायजा लेने के दौरान रेलवे के शॉपिंग कॉम्पेल्क्स के बाहर जाली लगी और वाहनों को सड़क किनारे खड़े देखा देखा तो नाराज हो गए। उन्होंने उन अवरोधों के साथ पेवर ब्लॉक भी उखड़वा दिए। इस दौरान कांग्रेस के एक नेता ने बचाव करने का प्रयास किया लेकिन कलेक्टर के सख्त रुख के आगे उनकी एक न चली।

यह भी देखें... मध्य प्रदेश के इस कलेक्टर की क्यों हो रही चर्चा और लोग क्यों कह रहे इन्हें दबंग अफसर, जानिए- इन्होंने ऐसा क्या कर दिया

रेलवे क्षेत्र में अतिक्रमण भी देखा तो अधिकारियों से उसे हटवाने और तहसीलदार को सीमांकन करने के निर्देश दिए।

सातरुंडा में हादसे रोकने के लिए ये काम होंगे

दुर्घटनाओं की प्रभावी रोकथाम के लिए कलेक्टर सूर्यवंशी सोमवार शाम विधायक दिलीप मकवाना एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के साथ सातरुण्डा चौराहे पर पहुंचे। निरीक्षण करते हुए उन्होंने दुर्घटनाओं का कारण बन रहीं दुकानों के अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।

विधायक के साथ चर्चा कर दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए व्यापक कार्ययोजना भी तैयार की। कलेक्टर सूर्यवंशी ने सातरुण्डा चौराहे पर डिवाइडर की लम्बाई बढ़ाने, चौराहे पर आईलैण्ड तोड़कर छोटा करने, बस स्टैण्ड का स्थान बदलने, रोड पर खम्भे व पेड़ इत्यादि बाधाएं हटाने के निर्देश दिए।

निर्देश मिलते ही टूटने लगे अतिक्रमण

कलेक्टर का निर्देश मिलते ही सरकारी अमले ने बिना देर किए अतिक्रमण हटाने शुरू कर दिए। जिन दुकानदारों ने अपनी दुकानें आगे बढ़ा ली गई हैं, उन्हें पीछे किया जा रहा है। आगे बढ़ाए गए ओटले भी तोड़े जा रहे हैं। दुकानों के ऊपर लगे शेड हटाए जा रहे हैं। रोड पर आवश्यक स्थानों पर रैलिंग लगाई जाएगी। दुर्घटना रोकने आवश्यक टर्न भी बनाए जाएंगे। बड़े आकार के डिवाइडर लगेंगे। रतलाम की ओर से जाने में दो बड़े स्पीड ब्रेकर रोड पर बनाए गए हैं। विधायक मकवाना ने सातरुण्डा चौराहे पर दुर्घटना रोकने के लिए विभिन्न निर्माण कार्य के लिए अपनी निधि से राशि देने की घोषणा की।

जनता खुश है, कार्रवाई जारी रहेगी- कलेक्टर सूर्यवंशी

शहर में जारी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को लेकर कलेक्टर सूर्यवंशी ने कहा है कि यातायात सुगम बनाने के लिए जो भी जरूरी होगा, किया जाएगा। उन्होंने कहा इसमें किसी भी प्रकार के दबाव को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यातायात सुगम बनाने के लिए की जा रही कार्रवाई से जनता खुश है। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। कलेक्टर ने कहा कि सातरुण्डा चौराहे पर भी दुर्घटनाओं को प्रभावी ढंग से रोकने के लिए जो भी जरूरी कार्य होगा, किया जाएगा। भविष्य में हादसा न हो इसके लिए सर्विस लेन के अतिक्रमण भी हटाए जा रहे हैं। जो भी सुधार कार्य होगा वह तकनीकी रूप से काफी मजबूत होगा।

अतिक्रमण हट जाएं, जरूरी सुधार हो जाएं- विधायक मकवाना

रविवार को हुए दुखद हादसे के चलते ही आज यहां कलेक्टर, एसपी के साथ यहां का जायजा लिया। अधिकारियों से कहा है कि अतिक्रमण हट जाएं और हादसा रोकने के लिए जो भी सुधार कार्य जरूरी हैं वे किए जाएं। इस बारे में बीती रात सीएम से भी बात ही थी। हादसे के सभी दिवंगतों के परिजन के साथ मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।

यह भी देखें... सातरुंडा हादसे का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, जान गंवाने वाले 6 में 5 लोगों की हुई शिनाख्त, कलेक्टर की संवेदनशीलता देख लोग हुए हतप्रभ

यह भी देखें.. इतनी बेशर्मी देखी नहीं कहीं : सरकारी अस्पताल की ANM ने प्रसव कराने के मांगे रुपए, कहा- पैसे तो सभी जगह लगते हैं, आप भी देखें बेशर्मी का वीडियो